Highlights

इंदौर

अप्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इवेंट

  • 18 Nov 2022

मेयर और कमिश्नर ने अफसरों की बैठक लेकर दिए कई निर्देश
इंदौर। अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर महापौर और कश्मिनर ने गुरुवार को अफसरों की बैठक लेकर शहर का चकाचक करने के लिए कई निर्देश दिए और साथ ही कहा कि यह इवेंट अब तक का इंदौर के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट है। ऐसा काम हो कि लोग याद रखे। सौंदर्यीकरण से लेकर कई कार्यों में लापरवाही नहीं की जाए। जनवरी में होने वाले अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर विमानतल क्षएत्र से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर और कई अन्य क्षेत्रों में  निगम शहर को संवारने का काम कर रहा है। निगम ने इसके लिए बड़े पैमाने पर टेंडर जारी कर कुछ जगह काम भी शुरू करा दिए गए हैं।
गुरुवार सुबह सिटी बस ट्रांसपोर्ट कार्पोरकेशन कार्यालय में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्न प्रतिभापाल ने सारे अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि व्यवस्था बेहतर हो और सारे कार्य समय पर पूरे कर लिए जाए। इसके लिए अधिकारियों को वहां मानीटरिंग करने को कहा गया। श्री भार्गव ने कहा कि यह इंदौर के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा इवेंट है। इसलिए ऐसी तैयारियों और काम हो कि लोग वर्षों तक याद रखे। बैठक में कमिश्नर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर की जाए और सारे नियंत्रमणकर्ता अधिकारी सुबह अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले, जिन मार्गों पर सौन्दर्यीकरण के कार्य हो रहे है। वहां कार्यों के कारण आसपास के क्षेत्रों में परेशानी न हो। समय सीमा अवधि में सौंदर्यीकरण के और सडकों के काम पूरे कराए जाएं, ताकि बाद में परेशानी न हो। उन्होंने सारे कार्यों के बारे में अफसरों से जानकारी भी ली।