Highlights

इंदौर

अपनी जरूरत के मुताबिक बदल सकते हैं धूप की दिशा

  • 19 Dec 2022

हेरिटेज वाक के जरिए देखी इंदौर के ऐतिहासिक आर्किटेक्चर की खूबसूरती
इंदौर । आईआईआईडी शो केस में फ्यूचर रेडी होम और आॅफिसेस के लिए कई तरह के इनोवेटिव आइडियाज और प्रोडक्ट है। ऐसा ही एक यूनिक प्रोडक्ट है लुमिनेट कर्टन। रिमोट कंट्रोल के एक इशारे से चलने वाले इन पर्दों की खासियत यह है कि यह आपकी जरूरत के मुताबिक धूप को रिफ्लेक्ट करके उसकी दिशा बदल सकते हैं। गृहशोभा के मोहित पालीवाल बताते हैं कि यह पर्दे एक क्रांतिकारी खोज है, जो घर में आपकी मनचाही दिशा में सूरज की रौशनी पहुंचा सकते हैं। आईआईआईडी की चेयरपर्सन शीतल कापड़े ने बताया कि आईआईआईडी शो केस के तीसरे दिन की शुरूआत हेरिटेज वाक के साथ हुई, जिसमें देश-विदेश से आए नामी आर्किटेस्ट्स और इंटीरियर डिजाइनरों ने शहर की खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतों के आर्किटेक्चर को देखा और सराहा। शो केस को देखने के लिए दो दिन में 25 हजार से ज्यादा लोग लाभगंगा कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं। पूर्व चेयरपर्सन नईम कुरैशी ने बताया कि शनिवार को नेहा सिंह कटारिया ने टाई एंड डाई वर्कशॉप ली, जिसमें बेहद खूबसूरत रंगों से घर के इंटीरियर के लिए अलग-अलग तरह के फैब्रिक को डिजाइन करना सिखाया गया। चेयरपर्सन इलेक्ट अभिषेक जुल्का ने बताया कि शाम को डिजाइन टॉक हुई, जिसमें आर्किटेक्ट श्रुति पुरोहित, आर्किटेक्ट आदित्य कम्भातिया, आर्किटेक्ट पवन कुमार सूयदेवरा और धीरव पावलानी अलग-अलग विषयों पर अपने अनुभव साझा किए। इस सेशन के मॉडरेटर परेश कापड़े थे।   आईआईआईडी शो केस में आर्किटेक्ट प्रीतम और स्वयं गुप्ता ने सिर्फ 36 घंटे में 1200 किलो वजनी एक खूबसूरत पैरामीट्रिक आर्किटेक्चर स्टॉलेशन तैयार किया है, जिसे बनाने में 900 किलो लोहे का उपयोग किया गया है।