Highlights

इंदौर

अपराधियों के फोटो-वीडियो लाइक-कमेंट्स करने वाले भी पुलिस के राडार पर

  • 27 Jul 2022

इंदौर। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड अपराधियों के फोटो और वीडियो पर लाइक व कमेंट्स करना भारी पड़ सकता है। पुलिस ऐसे लोगों की भी कुंडली बना रही रही है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और चारों जोन के पुलिस उपायुक्त को निगरानी की जिम्मा सौंपा है। हिस्ट्रीशीटर अनिल दीक्षित हत्याकांड के बाद आरोपित शानू सागर और चयन सीके ने हथियारों के साथ फोटो व वीडिया शेयर किए थे।
आरोपित चयन सीके उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप (मृत) गैंग का सदस्य हैं। चयन और शानू ने 12 जुलाई को न्याय नगर (हीरानगर) में दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना से पहले इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड किए और चैलेंज भी दिया। जानकारी मिली है कि आरोपितों के गिरोह में कई युवा हैं जो इंटरनेट मीडिया पर फेमस करने का काम करते हैं। बिट्टू गौड़ नामक युवक की फेसबुक आइडी से तो शानू व चयन काल कर धमकाता था। मामले में आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने उन सभी बदमाशों की कुंडली बनाने के निर्देश दिए जो गैंग के सदस्य है। इन पर अपराध भले ही दर्ज न हो लेकिन किसी न किसी रुप में अपराधियों की मदद करते हैं।
चाकूबाजी करने वाले गुंडे भी राडार पर
पुलिस ने उन लोगों की भी गैंग हिस्ट्रीशीट बनाना शुरू कर दी है जिन पर चाकूबाजी के प्रकरण दर्ज है। ऐसे अपराधियों की आय का स्त्रोत क्या है। जमानतदार, फरारी में मददगार, स्वजन, रिश्तेदारों सहित बैंक खातों और वाहनों तक की जानकारी रखी जाएगी।
वीडियो के बदले वीडियो जारी
चयन और शानू का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों अपराधी निर्वस्त्र अवस्था में हैं और दोस्तों को अपराध न करने की सलाह दे रहे हैं। आरोपित भूखे-प्यासे दिन गुजार रहे हैं। बताते है यह वीडियो पुलिस द्वारा ही जारी किया है। धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद पुलिस ने वीडियो का बदला वीडियो से लिया है।