Highlights

इंदौर

अब तक 25 लाख शिवलिंग तैयार, पूरे माह में 51 लाख का लक्ष्य

  • 25 Jul 2022

इंदौर्र । हवा बंगला कैट रोड स्थित हरिधाम आश्रम पर आज इविप्रा के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा ने भी अपने साथियों सहित पहुंचकर श्रावण मास के उपलक्ष्य में महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग के निर्माण में हाथ बंटाया। हरिधाम पर पिछले 11 दिनों में लगभग 25 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो चुका है। यहां प्रतिदिन 300 से अधिक महिलाएं एवं अन्य श्रद्धालु आकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उनका पूजन, अभिषेक और विसर्जन कर रहे हैं। भक्तों द्वारा जयघोष से समूचा आश्रम परिसर गूंज रहा है।
आयोजन समिति के मुकेश ब्रजवासी, सुधीर अग्रवाल एवं सुरेश चौपड़ा ने बताया कि हरिधाम पर श्रावण के पहले दिन से ही प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मातृशक्तियों द्वारा मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का अनुष्ठान चल रहा है। अब तक यहां पिछले 11 दिनों में 25 लाख शिवलिंग आश्रम परिसर स्थित स्फटिक शिवलिंग और मंदिर संकुल की साक्षी में बनाए जा चुके हैं।  सावन के दूसरे सोमवार 25 जुलाई को सायं 6 बजे से यहां भगवान भोलेनाथ एवं स्फटिक शिवलिंग का मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा। इविप्रा के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा ने आज समाजसेवी विष्णु बिंदल, गोविंद मंगल, नारायण अग्रवाल, मुकेश ब्रजवासी, सुधीर अग्रवाल, सुरेश चौपड़ा, ओमप्रकाश टिबड़ेवाल सहित 300 से अधिक श्रद्धालुओं के साथ पार्थिव शिवलिंग के निर्माण में भागीदारी दर्ज कराई। उन्होंने मंदिर संकुल में चल रहे इस दिव्य अभियान का अवलोकन भी किया और सभी श्रद्धालुओं के प्रति मंगल कामनाएं भी व्यक्त की। यह स्फटिक शिवलिंग आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन श्रीमहंत घनश्यामदास महाराज की प्रेरणा से गुजरात से यहां लाकर प्राण प्रतिष्ठित किया गया है।
श्रावण मास के पहले दिन से महंत शुकदेवदास महाराज के पावन सानिध्य में 51 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन का प्रकल्प चल रहा हैँ। हरिधाम पर पूरे सावन माह में प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन, स्फटिक शिवलिंग के अभिषेक तथा शिव आराधना के विभिन्न अनुष्ठान जारी हैं। प्रत्येक सोमवार को यहां भगवान भोलेनाथ की आराधना में वेदपाठी बटुकों द्वारा पूजन अर्चन, मनोहारी श्रृंगार एवं अन्य अनुष्ठान होंगे।