Highlights

इंदौर

अब तक दो वीआइपी नंबरों पर ही लगी बोली, इस माह नई सीरीज की संभावना कम

  • 14 Dec 2022

इंदौर। वाहनों के वीआइपी नंबरों की साप्ताहिक नीलामी एक बार फिर शुरू हो गई है। इस बार खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। मंगलवार सुबह तक दूसरे दिन केवल दो नंबरों पर बोली लगी है। गुरुवार को नीलामी का अंतिम दिन है। साल खत्म होने से वाहनों की ब्रिकी में मामूली कमी आई है, जिससे नई सीरीज नहीं आई है। उम्मीद है कि अब नए साल में ही नई सीरीज आएगी।
जानकारी के अनुसार, नवंबर के अंत की नीलामी में नई सीरीज एमपी 09 जेडएच के नंबरों को डाला गया था। इसका 0001 नंबर सवा दो लाख रुपये में बिका था। अगस्त से लेकर अब तक नंबरों की सात सीरीज आ चुकी है। एजेंट के अनुसार, सोमवार से शुरू हुई नीलामी में अब तक सिर्फ दो नंबरों पर ही बोली लगी है, जिसमें 1234 और 2200 नंबर शामिल हैं। 1234 नंबर कार के लिए जबकि 2200 नंबर दो पहिया वाहन के लिए लिया गया है। बुधवार और गुरुवार को नंबरों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि, पिछले सप्ताह की नीलामी में 31 नंबर ही बिके थे।
एजेंटों ने बताया कि अब लोगों को सस्ते में नंबर मिल रहे हैं। पहले इन्हीं नंबरों के लिए ज्यादा प्रतिस्पर्धा होती थी। नए साल में फिर से वाहनों की ब्रिकी में उछाल आएगा और ज्यादा वाहन बिकेंगे। इंदौर में लगातार वाहनों की ब्रिकी बढ़ रही है। यहां रोजाना करीब 400 वाहन बिकते हैं। अगस्त से वाहन पोर्टल के लागू होने के साथ ही दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन के लिए एक ही सीरीज कर दी गई है, जिससे हर माह ही सीरीज खत्म हो जा रही है। वहीं अक्टूबर और नवंबर में एक माह में दो-दो सीरीज आ गई थी।