Highlights

इंदौर

अब पालदा-आरटीओ फीडर रोड की उम्मीद जागी

  • 18 Jan 2023

120 फीट चौड़ी फोरलेन सड़क लंबे समय से मंजूरी के बावजूद अटका
इंदौर। भंवरकुआं से तेजाजी नगर बायपास तक बनने वाली बहुचर्चित खंडवा रोड़ के लंबे समय के बाद पिछले साल मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भूमिपूजन के बाद अब पालदा औद्योगिक क्षेत्र की पालदा नाका से आरटीओ और बायपास को जोडऩे वाली 4 किमी से ज्यादा लंबी दूसरी फीडर रोड़ सड़क के बनने की भी उम्मीद जागी है। गौरतलब है कि अब तक लंबे समय से मंजूरी के बावजूद इतने सालों से इस मुख्य सड़क पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के बाद भी चौड़ीकरण का काम अटका पड़ा है। हालत यह है कि यहां निगम को 120 फीट चौड़ी फोरलेन सड़क बनना है। जबकि अभी अतिक्रमण और बाधक निर्माण के चलतें महज 20 से 30 फीट बमुश्किल सड़क बची है। यही नहीं जाम के चक्कर में यहां से दिनरात गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों की लंबे समय से फजीहत हो रही है।
खास बात यह है कि प्रस्तावित लगभग 120 फीट चौड़ी सड़क के लिए नगर निगम को यहां से लगभग 100 से ज्यादा छोटे - बड़े अतिक्रमण एवं बाधक निर्माण भी हटाना पड़ेंगे। जो निगम के लिए इतना आसान नहीं होगा, हालांकि खंडवा रोड़ सड़क का काम शुरू होने के बाद अब क्षेत्र के लोगों को जल्द इसका काम भी शुरू होने की उम्मीद जागी है।