Highlights

इंदौर

अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मंत्री का पुतला फूंका

  • 14 Nov 2022

इंदौर। पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार के मंत्री अखिल गिरी द्वारा  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू  को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज इंदौर में भंवरकुआं चौराहे पर अनुसूचित जनजाती मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने आक्रोश रैली निकाल कर ममता सरकार के मंत्री अखिल गिरी का पुतला दहन किया और विरोध दर्ज कराया।  मोर्चा नेताओं ने कहा कि ममता बनर्जी ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें और देश से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, निशांत खरे, राकेश कटारा, कमल वर्मा, महेश बसवाल,आदित्य चंदेलिया एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
11111111111111
गांजा ले जाता पकड़ाया
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। मोटरसाइकिल से ही वह गांजे की तस्करी कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अनिल पिता मनोहर लाल बोरासी निवासी भागीरथपुरा है। कल पुलिस टीम ने उसे नमकीन क्लस्टर के पास पकड़ा। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार था। तलाशी में उसकी गाड़ी पर 1 किलो 200 ग्राम गांजे की थैली भी मिली गांजे की कीमत 12000 है।
11111111111111
जिलाबदर बदमाश पकड़ाया
इंदौर । द्वारकापुरी पुलिस ने एक जिलाबदर बदमाश को शहर में ही फरारी काटते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। द्वारकापुरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अशरफ अली अंसारी के अनुसार बदमाश का नाम करण पिता भग्गू उर्फ भगवान निवासी पंचशील नगर है। करण मूल रूप से एरोड्रम थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसे करीब 4 माह पहले 1 साल के लिए जिला बदर किया गया था। एरोड्रम थाने में उसके खिलाफ के प्रकरण दर्ज है। वह द्वारकापुरी इलाके के दिग्विजय मल्टी के पास रहकर फरारी काट रहा था। अब उस पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
11111111111111
ग्राहक को लेकर दुकानदारों के बीच विवाद
इंदौर । महू में नेम प्लेट बनाने वाले दो दुकानदारों के बीच एक ग्राहक को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि तलवार निकल आई। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। महू पुलिस के अनुसार फरियादी सुफियान पिता असलम निवासी काकड़ पूरा महू गांव की शिकायत पर आरोपी परवेज निवासी कायस्थ मोहल्ला महू जुनैद, जावेद और अनस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुफियान और आरोपी परवेज दोनों ही नंबर प्लेट की दुकान चलाते हैं। फरियादी सुफियान का कहना है कि उनका एक ग्राहक उनके दुकान पर नंबर प्लेट की डिलीवरी लेने आ रहा था। उसी दौरान परवेज ने उसे अपनी दुकान पर रोक लिया। ग्राहक को जब पता लगा कि वह जिस दुकान पर जा रहा है वह यह नहीं है तो वह वहां से उठकर सुफियान की दुकान पर आ गया। इसी बात को लेकर परवेज और उसके साथी उसकी दुकान पर आकर विवाद करने लगे। उन्होंने मारपीट की। परवेज का बेटा अनस इस दौरान तलवार लेकर हमला करने के लिए आ गया था गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई है।