बिजली कर्मचारियों पर आरोप, युवां कांगे्रसी पहुंचे बड़ी संख्या में
इंदौर। 13 कॉलोनियों के लोग बिजली कटौती से परेशान होकर विरोध में उतर आए। मंगलवार को उन्होंने सिरपुर जोन का घेराव कर दिया। युवा कांग्रेस के साथ बड़ी संख्या में रहवासी प्रदर्शन को पहुंचे और अधिकारियों को बिजली कटौती, बिजली कर्मचारियों की अवैध वसूली की शिकायत की। सिरपुर जोन में आने वाले चंदन नगर, गीता नगर, रानी पैलैस, ग्रीन पार्क कॉलोनी, सहयोग नगर, लक्ष्मी नगर, स्कीम नंबर 71, ग्रीन वेली, अंबार नगर, अहमद नगर, राजकुमार नगर, सिरपुर पैलेस, दुबे पैलेस आदि कॉलोनी में घंटों लाइट नहीं रहती। रहवासी बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन करते तो उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती।
रहवासियों ने बताया भीषण गर्मी के बावजूद बिजली विभाग अघोषित बिजली कटौती कर रहा है। रात में कभी भी बिजली बंद कर दी जाती है। सिरपुर जोन में आने वाली कई कॉलोनियों के अंदर पोल और डीपी तक नहीं है। अस्थाई मीटर लगाए गए है इनके कनेक्शन ग्रीन पार्क और दूसरे रो से कनेक्शन दिए। भार बढऩे से लाइट बंद हो जाती है।
कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अघोषित बिजली कटौती खत्म करने, अवैध वसूली बंद करने, लोगों के चालान बंद करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया। नहीं तो युवा कांग्रेस रहवासियों के साथ सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेगी और ऑफिस पर जंगी प्रदर्शन करेगी।
मीटर बदलने के नाम पर वसूली
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सरफराज अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष स्विप्नल कांबले ने सिरपुर जोन के कुछ बिजली कर्मचारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। सहायक यंत्री को अवैध वसूली के कुछ एविडेंस भी दिए। पीडि़त लोगों ने इसकी शिकायत भी की है कि स्मार्ट मीटर बदलने के नाम पर 1500 रुपए की वसूली की जा रही है। युवा कांग्रेस नेताओं ने करीम, सूरज, यश, अजहर सहित अन्य लोगों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि ये कम पढ़े-लिखे लोगों को बिल नहीं भरने पर मकान तोडऩे की धमकी दे रहे है।
इंदौर
अवैध वसूली और कटौती के खिलाफ रहवासियों का प्रदर्शन
- 18 May 2022