इंदौर। श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ एवं श्री सांवरिया गो सेवा समिति द्वारा 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव के पूर्व निकाली जा रही 14 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी शुक्रवार को अशोक नगर से निकाली गई। जहां भक्तों ने महाआरती कर प्रभातफेरी की शुरूआत की। लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी में भगवान की वेशभूषा कलाकार नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे जो संपूर्ण मार्ग में भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे। श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ एवं प्रभातफेरी व शोभायात्रा संयोजक धनराज कुमावत एवं कमलेश शर्मा ने बताया कि लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी में बच्चे, युवा व बुजुर्गों के साथ-साथ मातृशक्तियां भी बड़ी संख्या में शामिल थी। जो लड्डू गोपाल के भजनों की प्रस्तुति देते हुए प्रभातफेरी मार्ग में चल रही थीं।
प्रभातफेरी में रहवासियों और भक्तों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ एवं प्रभातफेरी व शोभायात्रा संयोजक धनराज कुमावत एवं कमलेश शर्मा ने बताया कि 14 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में निकाली जाएगी। इसी क्रम में शनिवार 30 जुलाई को सुबह 6.30 बजे उमंग पार्क से लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी निकाली जाएगी।
इंदौर
अशोक नगर हुआ सांवरियामय, लगे लड्डू गोपाल के जयकारे,
- 30 Jul 2022