Highlights

इंदौर

अहाते पर शराबियों का उत्पात

  • 02 Jan 2023

बिल मांगा तो विवाद कर  कर्मचारी को पीटा, काउंटर पलट दिया
इंदौर। शराब के नशे में धुत्त बदमाशों ने अहाते पर जमकर उत्पात मचाया। दरअसल बदमाशों से जब बिल के रुपए मांगे गए तो वे दादागिरी करने लगे और कर्मचारी से मारपीट करने के साथ ही काउंटर भी पलट दिया। मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने 6 शराबियों के खिलाफ मारपीट वसूली व  धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित अहाते में काम करने वाले वीरेंद्र विश्कर्मा की शिकायत पर गौतम, रत्नेश आकाश जयंत व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रविवार की देर शाम आरोपी आए पिया खाया फिर बिना बिल दिए जाने लगे। अहाते  पर काम करने वाले वीरेंद्र ने जब आरोपियों से बिल मांगा तो अड़ीबाजी करने लगे। और बोलने लगे आज तक किसी का बिल नहीं दिया तेरा क्या देंगे। उसने विरोध किया तो सभी आरोपी अहाते का काउंटर पलटा कर उसके साथ मारपीट करने लगे। अहाते के दूसरे कर्मचारी को आता देख सभी भाग निकले। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
वसूलीबाजों ने दंपिित को पीटा
उधर, बाणगंगा थाना क्षेत्र में वसूलीबाजों ने ने एक दम्पति व उसके बेटों को वसूली के रुपए नहीं देने पर पीट दिया। पुलिस ने बताया कि राजुबाई अहिरवार निवासी भारत तौल काटे के सामने की शिकायत पर रोहित वास्कले, दिलीप चायवाला व उसके एक अन्य साथी के खिलाफ वसूली मारपीट व धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी पास आए और फरियादी के पति से कहने लगे की कॉलोनी में रहना है तो खर्चे के पैसे देने पडेगे। उसने देने से मना कर दिया तो बदमाश गालिया देने लगे। पति व बेटे नीरज व दीपक ने मना किया तो तीनों पत्थर से मारपीट करने लगे फरियादी बीच बचाव करने गयी तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे।मारपीट में उसके दोनों बेटे घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है।