Highlights

इंदौर

आग की सूचना मिलते ही पहुंचेगी दमकल, 13 जगहों पर तैनात रहेगी टीम

  • 24 Oct 2022

इंदौर। दीपावली पर आग की वजह से कहीं कोई दुर्घटना ना हो उसके लिए फायर ब्रिगेड ने पहले ही तैयारियां कर ली। 13 जगहों पर शहर में दमकल विभाग की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी। कहीं भी आग की सूचना मिलने पर तुरंत फायर अमला मौके पर पहुंचे।
फायर एसपी श्री निगवाल के अनुसार हर साल दीपावली पर फायर ब्रिगेड एहतियातन पूरे शहर में फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात रखता है। जहां शहर वासी त्योहार मनाने में व्यस्त रहते हैं वही फायर कर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इस बार भी दीपावली पर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। शहर में 13 जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौजूद रहेंगी। इनके अलावा आसपास फायर स्टेशन की गाडिय़ों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि आतिशबाजी की वजह से कहीं भी कोई अग्निकांड हो तो तुरंत उस पर काबू पाया जा सके।