Highlights

इंदौर

आजादी के अमृत महोत्सव में इंदौर जिले में अनूठी और अभिनव पहल

  • 16 Dec 2022

शासकीय विद्यालयों के नाम वीर शहीदों और महापुरूषों के नाम पर होंगे
इंदौर ।  जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनूठी और अभिनव पहल हो रही है। इसके तहत जिले के डॉ. अम्बेडकर नगर महू विकासखण्ड के सभी 234 शासकीय विद्यालयों के नाम वीर शहीदों और महापुरूषों के नाम पर होंगे। इस संबंध में गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में कल यहां सम्पन्न हुई शासकीय भवन/सार्वजनिक स्थल/ परियोजनाओं के नामकरण हेतु गठित समिति की बैठक में तैयार प्रस्ताव को मंजूर किया गया।
 ज्ञात रहे कि यह प्रस्ताव पर्यटन एवं संस्कृति सुश्री उषा ठाकुर की पहल पर तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव के तहत सभी 234 शासकीय विद्यालयों का नामकरण जहां एक ओर वीर शहीदों और महापुरूषों के नाम पर होगा। साथ ही उनकी जीवन गाथा भी स्कूलों में उनके चित्रों के साथ अंकित की जायेगी। इससे आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले शहीदों और महापुरूषों की जानकारी मिलेगी कि उन्होंने किन कठिनाईयों और संघर्ष के साथ स्वतंत्रता दिलवायी। बैठक में उक्त प्रस्ताव के साथ ही विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर महू में आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिफाटक स्थित फुटबाल स्टेडियम का नामकरण ओलम्पियन स्वर्गीय श्री किशन दादा के नाम पर करने तथा इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय का नामकरण डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विधि महाविद्यालय करने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया। बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय तथा श्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर तथा श्री सुदर्शन गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त  प्रतिभा पाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  मनीष कपूरिया और  राजेश हिंगणकर,  गौरव रणदिवे सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।