Highlights

इंदौर

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब और वाहन की गई जब्त

  • 24 Dec 2022

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे द्वारा दिये गये निदेर्शानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुदगल, सजिआअ श्री आर के निगम के द्वारा गत दिवस गस्त के दौरान निपानिया मार्ग पर शंका के आधार पर चार पहिया वाहन क्रेटा को रोककर तलाशी ली गयी। वाहन में एक पेटी बियर और 06 बोतल विदेशी मदिरा रम बरामद होने पर वाहन चालक पुनीत निवासी निपानिया इंदौर के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त शराब एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 16 लाख 09 हजार रुपए है। उक्त कार्यवाही वृत मालवा मिल "ब" के उप निरीक्षक महेश पटेल के द्वारा की गई। उपरोक्त कार्यवाही के अतिरिक्त जिले के अन्य वृत प्रभारियों व्दारा होटल/ढाबों एवं अवैध मदिरा विक्रय स्थलों से कुल 26 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 36 (अ) एवं (इ) के तहत कायम किए गए। उक्त प्रकरणों में देशी मदिरा के 75 पाव, विदेशी मदिरा के 36 पाव, 28 लीटर हाथ भट्टी शराब, 150 किलोग्राम महुआ लहान एवं 09 किलोग्राम भांग जप्त किया गया। जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 30 हजार 250 रुपए है।