Highlights

इंदौर

आर्थिक रूप से अनियमितता उजागर होने पर की गई कार्रवाई ... बिजली कंपनी के दो कर्मचारी निलंबित

  • 04 Jun 2022

इंदौर।  मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर बिजली सेवाओं व अन्य विभागीय कार्यों, राजस्व संग्रहण आदि विषयों की सघन मानिटरिंग की जा रही है। इसी दौरान आर्थिक अनियमितता उजागर होने पर दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री  डी.एन. शर्मा ने बताया कि धरमपुरी बिजली वितरण केंद्र के कार्यालय सहायक रिंकू साहू पिता श्री गोटीराम साहू को आर्थिक अनियमितता के चलते निलंबित किया गया है। साहू ने जबरन बिल सुधारकर राशि कम कर कंपनी को काफी आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इनका निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय कार्यालय महू तय किया गया है। इसी तरह पीथमपुर के लाइन परिचारक श्री नलिन पीटर ने भी पीथमपुर शहर केंद्र में गंभीर आर्थिक अनियमितताएं की है। पीटर ने नवीन सर्विस कनेक्शन(एनएससी) की राशि कंपनी खाते में जमा न कर अन्यत्र खर्च कर विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही डोर टू डोर कलेक्शन सिस्टम से भी 30 हजार की राशि कंपनी में जमा नहीं कराई है। इसकी पुष्टि होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय चिकलोंडा बेटमा नियत किया गया है। उपरोक्त दोनों कर्मचारियों का निलंबन कार्यपालन यंत्री श्री राजेश माहोर एवं श्री टीसी चतुवेर्दी ने किया है। दोनों ही निलंबित कर्मचारियों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।