इंदौर। संचार नगर के रहवासियों ने आज सुबह बंगाली कनाडिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। 7 साल की मासूम बच्ची के आरोपी सब्जी वाले को फांसी की सजा और फास्ट ट्रेक कोर्ट में पूरे मामले को चलाने के लिए सैकड़ों रहवासी बैठे सड़क पर बैठकर हंगामा किया।
इसके पहले दो दिन पूर्व संचार नगर रहवासी संघ और हिन्दू समाज ने मिलकर पुलिस आयुक्त कार्यालय में कल ज्ञापन दिया और मांग की गई कि कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ विगत दिनों एक वर्ग विशेष के अधेड़ ने जो हरकत की उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। आरोपी के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई हो, रहवासी और हिन्दू समाज के लोग पुलिस कमिश्नर से मिलना चाह रहे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। संचार नगर के रहवासी और हिन्दू समाज के लोगों ने कहा था कि अगर कठोर कार्रवाई और सख्त सजा नहीं मिली तो 17 नवम्बर के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आज सुबह प्रदर्शन करने वाले रहवासियों की मांग थी कि आरोपी का केस फास्ट टेक कोर्ट में चलाया जाए ओर उसे फांसी दी जाए। आरोपी पहले भी छेड़छाड़ के मामले में पकड़ाया जा चुका है। समझाइश के बाद पुलिस ने यहां चक्काजाम समाप्त करवा दियौ।