इंदौर। लसूडिय़ा थाना इलाके में आर्मी अफसर की पत्नी के साथ ठगी हो गई। बदमाश उनके घर पहुंचे और जेवर चमकाने की बात करने लगे। जैसे ही बदमाशों के हाथ में चांदी व सोने के जेवर आए वे लेकर भाग गए। आर्मी अफसर तुलसी नगर में रहते हैं। उनकी पत्नी आभा पांडे ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को पड़ोसी के यहाँ से बदमाश के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।
किशोरी को किया परेशान
इंदौर। एक किशोरी को परेशान करने वाले मनचले पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर मनीष सोलंकी निवासी देवास की छेड़छाड़, धमकी व पॉक्सो एक्ट में तलाश शुरू की है। किशोरी नें दर्ज रिपोर्ट में बताया उसकी आरोपी से पहचान थी। कुछ समय से बातचीत बंद कर दी थी। स्कूल जाते समय आरोपी पीछा कर भगीरथपुरा क्षेत्र में मटन दुकान के पास रोक लिया और बोला मैं तुझसे प्यार करता हूं। तू बात क्यों नहीं करती। पीडि़ता ने बात करने से फिर मना किया तो बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। विरोध किया तो गालियां दी व जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।
शराब के लिए फोड़ी कार
इंदौर। शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर बदमाश ने एक व्यक्ति की कार फोड़ दी। बेटमा पुलिस ने राकेश सोलंकी निवासी राजनगर की शिकायत पर जीतेंद्र जैन निवासी कालानी नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। राकेश के मुताबिक कल वह बेटमा में वाइन शॉप के पास से गुजर रहा था तभी आरोपी ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना किया तो गालियां देकर सड़क से पत्थर उठाकर हमला किया। पत्थर कार पर लगा जिससे कार के कांच फूट गए। विरोध किया तो जान से मारने की धौंस देकर भाग निकला। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।
पत्नी पर किया हमला
इंदौर। रुपयों के विवाद में एक व्यक्ति ने पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। दरअसल लेबर के पैसे देने जाने की बात पर एक युवक ने पत्नी को घायल कर दिया । चंदन नगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र सिथत झोपड़पट्टी में रहने वाली राजगढ़ की पूजाबाई पाल की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति धर्मेंद्र पाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पूजा ने बताया कि कल वह घर पर काम कर रही थी तभी पति आया और हवा बंगले पर लेबर के पैसे देने जाने की बात पर गालियां देने लगा विरोध किया तो नुकीली लकड़ी से हमला कर घायल कर दिया और भाग निकला।
पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज
इंदौर। एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। इस पर पुलिस की शरण लेते हुए महिला ने केस दर्ज कराया है। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने दौलतगंज छत्री के सामने रहने वाली शगुफ्ता अंसारी की शिकायत पर उसके पति एहसास अंसारी निवासी मुर्गी केंद्र तंजीम नगर के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पिछले साल नवंबर में पति ने महिला के घर जाते समय उसे उर्दू मैदान पुल के वहां रोककर तलाक, तलाक, तलाक बोलकर चला गया था, जिसके बाद उससे संपर्क किया तो वह तलाक होने की बात कहने लगा।
सूने मकानों में घुसे चोर
इंदौर। चोरों ने सूने मकानों पर धावा बोला और यहां से नकदी जेवरात उड़ा ले गए। वारदात चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार स्कीम नं. 71 में रहने वाले दामोदर क्षत्रिय रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 24 दिसंबर को वह परिवार के साथ कहीं गया था, लौटा तो घर का ताला टूटा था और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी गायब थे। इसी प्रकार अंबार नगर धार रोड के अबीजर सिंगापुरवाला के घर का ताला तोड़कर चोर सोने- चांदी के जेवरात सहित नकदी ले भागे। दोनों ही मामले में पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
हथियारबाज पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर। अलग-अलग थानों क्षेत्रों से पुलिस ने हथियाबाजों को गिरफ्त में लिया है। एमआईजी पुलिस ने अहिरवार धर्मशाला के पास से अमित घनगोरेनिवासी संजय गांधी नगर, राऊ पुलिस ने पिगडंबर शराब दुकान के पास से भूस्सू उर्फ भूषण निवासी ब्रजविहार कॉलोनी राऊ, कनाडिय़ा पुलिस नें संपत फार्म चौराहे से शरीफ खान निवासी झलारिया कुआं तंजीम नगर को, भंवरकुआं पुलिस नेशिव पार्वती नगर से भारत सिंह ठाकुर निवासी सदर को पकड़ा।