इंदौर। नायता मुंडला स्थित आरटीओ में कल भी पूरे दिन परिवहन विभाग का सर्वर ठप पड़ा रहा। इसके कारण लाइसेंस के साथ ही रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी काम भी बंद रहे और यहां आए सैकड़ों आवेदकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। यह समस्या सोमवार को भी आई थी और मंगलवार को छुट्टी के बाद कल बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे थे।
प्रदेश के परिवहन विभाग का सारा काम सेंट्रल सर्वर पर शिफ्ट होने के बाद से लगातार परेशानी आ रही है। सोमवार को दिनभर सर्वर डाउन होने से लाइसेंस से जुड़े सभी काम बंद रहे। मंगलवार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के कारण भी ऑफिस बंद था। इसके बाद कल बुधवार को सोमवार को खाली हाथ लौटे आवेदक और कल का अपॉइंटमेंट लिए हुए आवेदक पहुंचे, लेकिन कल विभाग का सर्वर और इंटरनेट बंद हो गया। इसके कारण लाइसेंस के साथ ही रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी काम भी बंद रहे और सैकड़ों आवेदकों को वापस लौटना पड़ा। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने इसे लेकर एनआईसी के अधिकारियों को शिकायत करते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए हैं।
इंदौर
आरटीओ का सर्वर ठप, तीसरे दिन भी काम नहीं, सैकड़ों आवेदकों को खाली हाथ लौटना पड़ा
- 11 Nov 2022