Highlights

इंदौर

आरटीओ के हाईटेक ट्रायल ट्रैक के आसपास पानी

  • 18 Jul 2022

बारिश के मौसम में करना पड़ेगा परेशानी का सामना
इंदौर। इंदौर आरटीओ के ट्रायल ट्रैक पर हर साल की तरह इस साल भी पानी भरने की दिक्कत कायम है। निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से करोड़ों रुपयों की लागत से बने इस ट्रायल ट्रैक पर हर वर्षा में पानी भर जाता है, जिससे ट्रायल देने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी परेशानी तो ट्रैक तक पहुंचने में ही हो रही है। जगह जगह पानी भरने से दिक्कत हो रही है। रोजाना करीब 200 से अधिक लोग ट्रायल देने आरटीओ पहुंचते हैं।
आरटीओ में बना हाइटेक ट्रायल ट्रैक एक बार फिर से पानी में डूब गया है। प्रदेश के इस हाइटेक ट्रायल ट्रैक पर एक बार पानी भरने पर उसे खाली होने में तीन-चार दिन लग जाते है। शुक्रवार को भी जब आरटीओ कार्यालय खुला तो ट्रैक पर पानी भरा मिला। अधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई। इसके बाद इंतजार के बाद ट्रायल शुरू हुए। हर बार की तरह इस बार भी पास के तालाब का पानी रिस कर ट्रैक पर जमा हो रहा है। वहीं परिसर के पानी की निकासी भी नहीं है। हर साल यह परेशानी आती है।