Highlights

इंदौर

आरटीओ में कल फिर वाहनों के ट्रायल

  • 15 Jun 2022

नंदानगर में भारी वाहनों के ट्रायल लेने जाने के कारण नायता मुंडला में समय नहीं दे पाते थे अधिकारी
इंदौर। इंदौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में गुरुवार को ट्रायल फिर से शुरू होंगे। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गुरुवार को लाइसेंस शाखा प्रभारी एआरटीओ हृदयेश यादव और लिपिक अंकित चिंतामण नंदानगर स्थित आइटीआइ में भारी वाहनों के लाइसेंस के ट्रायल लेने जाते हैं। इस कारण नायता मुंडला स्थित आरटीओ कार्यालय में सामान्य वाहनों के ट्रायल नहीं हो पाते हैं।
बीते कई माह से यह समस्या सामने आ रही है। लोग गुरुवार को पक्के लाइसेंस के ट्रायल देने के लिए आरटीओ पहुंचते हैं और वहां जाकर पता चलता है कि आज ट्रायल ही नहीं है। इसी बीच कुछ लोगों के बिना ट्रायल के लाइसेंस बनाने के मामले भी अधिकारियों तक पहुंच गए है। एजेंटों का कहना है कि इस तरह की दिक्कत आ रही है। पूरे इंदौर जिले के लोग यहां लाइसेंस के लिए आते हैं लेकिन उन्हें निराश लौटना पडता है। पहले ही सप्ताह में दो दिन कार्यालय में अवकाश होता है। उस पर भी गुरुवार को ट्रायल नहीं होने से सप्ताह में केवल चार दिन ही बाकी रह जाते हैं। मामले में अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार के ट्रायल को लेकर नए सिरे से व्यवस्था बनाएंगे।
उधर आरटीओ में खाली कार्ड की कमी लगातार बनी हुई है। चीन से खाली कार्ड नहीं मिलने के कारण यहां लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड अटक गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इंदौर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 हजार से अधिक खाली कार्ड की तत्काल जरूरत है। गौरतलब है कि इंदौर आरटीओ में ही सबसे अधिक लाइसेंस बनते हैं। आनलाइन व्यवस्था होने के पहले यहां पर रोजाना करीब 300 से अधिक लर्निंग लाइसेंस बनते थे। इसके अलावा 200 से अधिक पक्के लाइसेंस बनते हैं। रोजाना बनने वाले डुप्लीकेट और रिन्युअल लाइसेंस की संख्या भी 200 के आसपास होती है। अब लर्निंग लाइसेंस की व्यवस्था को आनलाइन कर दिया गया है।