इंदौर। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को जो भुट्टा 15 रुपए में मिला था, वह भुट्टा इंदौर में 40 रुपए का मिल रहा है। इंदौर में भुट्टे के भाव आसमान छू रहे हैं। भुट्टे के भाव ज्यादा होने के पीछे इंदौर के व्यापारी बारिश देरी से होना बता रहे है। व्यापारियों का कहना है कि इस साल बारिश लेट होने से फसल देरी से आई है। जिसके कारण भुट्टे की शॉर्टेज है। जिसके चलते भाव में तेजी है।
इंदौर में देशी भुट्टा 18 से 20 रुपए और अमेरिकन भुट्टा 20 से 22 रुपए तक थोक भाव में मंडी में बिक रहा है। व्यापारी सन्नी वीरा ने बताया कि इंदौर में रोजाना 10 गाड़ी भुट्टे की आवक हो रही है, जिसमें 80 टन माल होता है। जबकि इंदौर में इससे दोगुनी 160 टन खपत होती है। इंदौर को रोजाना 20 गाड़ी की जरूरत होती है। इंदौर में थोक का काम करने वाले 5 व्यापारी है जो भुट्टे का काम करते हैं।
महाराष्ट्र से आ रहा भुट्टा
इंदौर में भुट्टे की खपत की आधी से ज्यादा जरूरत आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले भुट्टों से ही होती है। लेकिन इस बार इंदौर के भुट्टा व्यापारियों को महाराष्ट्र और छिंदवाड़ा से माल बुलवाना पड़ रहा है। व्यापारी शंकर ने बताया कि बारिश लेट होने से इस साल आस-पास के क्षेत्रों से आवक कम है।
जहां एक तरफ भुट्टा भाव खा रहा है, तो दूसरी तरफ ठेले पर सेंक कर भुट्टा बेचने वाले नगर निगम से परेशान हैं। ठेले पर भुट्टे बेचने वालों का कहना है कि हमने वोट देकर भाजपा को जिताया, लेकिन उनके ही कहने पर निगम वाले हमारे ठेले उठाकर लेकर जा रहे हैं। हम ठेले पर भुट्टे बेचकर घर परिवार चला रहे हैं, कोई जुर्म तो नहीं कर रहे हैं।
इंदौर
आसमान छू रहे भुट्टे के भाव, बारिश में देरी के चलते फसल भी हुई लेट
- 23 Jul 2022