इंदौर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ठगी करने वाले आरोपी कुछ समय पहले दिल्ली में स्पर्ज पौधे के नाम पर धोखाधड़ी कर चुके हैं। साइबर पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर तिहाड से लाए गए आरोपी सोनू नागर ने बताया कि तेल के नाम पर देश भर में लगभग डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी कर चुके हैं। आरोपी नोएडा के एक मॉल में काम करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम की नजर थी। इस मामले की शिकायत पिछले साल सितंबर में पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर पुलिस थाने में दर्ज हुई थी जिसमें आरोपी जेल में बंद था।
दिल्ली पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया था कि ठग ने उसे बताया था कि स्पर्ज तेल के अपने व्यापार को विस्तार देना चाहते हैं। उसने कम कीमत पर तेल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। ठगोरों ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बता कर पीडि़त को अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर स्पर्ज तेल के व्यवसाय से जुडऩे का आग्रह किया और उसे लगभग 45 लाख रुपए का चूना लगाया। बाद में संपर्क के सारे माध्यम बंद कर दिए। जिसके बाद पूरा मामला पश्चिमी दिल्ली जिले के साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि सभी बैंक खाते और सिम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिए गए थे। अपराध में प्रयुक्त सभी मोबाइल नंबर बंद पाए गए। उन्होंने कहा लेकिन आरोपी सोनू नागर की पहचान धोखाधड़ी घोटाले के साजिशकर्ता के रूप में की गई। जिसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंक खाते खोले और उसमें देश भर के लोगों से लगभग 1.34 करोड़ रुपए प्राप्त किए।
8 माह पूर्व शांजा ऑयल खरीदकर साउथ अफ्रीका में महंगे दाम में बिकवाने का झांसा देकर जालसाज ने भोपाल के कारोबारी से 20 लाख रुपए ठग लिए थे। जालसाज ने खुद को घाना का रहने वाला बताया था। जालसाज के झांसे में आए कारोबारी ने कोयंबटूर, तमिलनाडु से 10 लीटर ऑयल खरीदने के लिए करीब 20 लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान कर दिया था । तेल का दाम 2 लाख रुपए प्रति लीटर था। हबीबगंज पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था है।
इंदौर
इंजीनियर को ठगने वाले तेल के नाम पर भी कर चुके धोखाधड़ी
- 29 Apr 2022