Highlights

इंदौर

इंटर्नशिप विथ मेयर प्रोग्राम के तहत युवाओं को बताएं जाएंगे निगम के फिल्ड वर्क, चयनित युवाओं के दल को 45 दिनों तक करवाई जाएगी इंटर्नशिप

  • 15 Mar 2023

- 1700 में से हजार युवाओं की पहली पसंद स्मार्ट सिटी कंपनी
इंदौर। नगर निगम में युवाओं के लिए इंटर्नशिप विथ मेयर प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। इसके तहत पिछले दिनों युवाओं से आवेदन लिए गए जो चार हजार के आसपास आए हैं। इनमें से चयनित 1700 में से एक हजार युवाओं की पहली पसंद स्मार्ट सिटी कंपनी है। बाकी युवा निगम के विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप के माध्यम से फील्ड का वास्तविक अनुभव करेंगे। आवेदनों की स्क्रूटनी होने के बाद 100-100 युवाओं के दल को 45 दिन तक इंटरशिप करवाई जाएंगी।
4 हजार से अधिक आवेदन मिले है
महापौर ने निगम की तरफ से युवाओं को इंटर्नशिप कराने की महत्वपूर्ण पहल की है। यह इंदौर नगर निगम के इतिहास में पहला ऐसा अवसर है, जब शहर के युवा निगम में काम करके मैदानी अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मंगवाए गए। साथ ही युवा किस फील्ड में काम करना चाहते हैं, इस विकल्प के चयन का अवसर भी दिया। आवेदन करने के लिए पिछले दिनों निगम की ओर से एक आॅनलाइन लिंक जारी की गई। इस पर युवाओं ने आॅनलाइन आवेदन किए लिंक पर 4 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं, लेकिन निगम द्वारा लगाना, ग्रीन बांड जारी करना, आईट्रीपलसी व स्टार्टअप सेंटर निर्धारित की गई है।
 युवाओं की पहली पसंद स्मार्ट सिटी कंपनी
अब तक 1700 युवाओं का चयन किया जा चुका है। अब इनके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम डिसाइड किया जा रहा है। लगभग एक हजार आवेदन स्मार्ट सिटी कंपनी में इंटर्नशिप करने के लिए प्राप्त हुए हैं शहर के युवा सबसे अधिक स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित है, इसलिए सबसे अधिक डिमांड निगम के 22 विभागों में से स्मार्ट सिटी कंपनी को लेकर है। इसका कारण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, हरि राव होलकर छत्री, बोलिया सरकार छत्री का जीर्णोद्धार करने के साथ 56 दुकान की काया पलटना है। इंदौर शहर का स्वच्छता मॉडल, स्मार्ट बनाना, सीएनजी प्लांट लगाना , ग्रीन ब्रांड जारी करना युवाओं की पंसद है।
स्वच्छता में रुचि कम
युवा निगम के जनकार्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, वित्त एवं लेखा, उद्यान, जलकार्य आइटी, वेस्ट प्रबंधन, भू जल संवर्धन एनआरवाय, इंदौर- 371 एप, ब्रिज सेल, ट्रैफिक, कंस्ट्रक्शन, विधि, वर्कशॉप जैसे विभागों में काम करना चाहते हैं, लेकिन स्वच्छता से जुड़े स्वास्थ्य विभाग में सबसे कम रुचि युवाओं ने दिखाई है। इससे जुड़े मलेरिया सहित अन्य विभागों में युवा इंटर्नशिप चाहते हैं, किंतु ड्रेनेज सहित सफाई कार्य में रुचि नहीं ले रहे। हालांकि युवा ट्रेचिंग ग्राउंड पर ड्राइ वेस्ट एवं वेट वेस्ट संग्रिगेशन, गीले कचरे से सीएनजी बनाने की प्रक्रि या जानने व समझने के लिए भी
आवेदनों की स्क्रूटनी  का काम जारी  
इधर निगम अफसरों ने इंटरर्नशिप प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार करना शुरू उत्साहित है। कर दिया है। कौन से विभाग के लिए कितने युवाओं का चयन करना है। इसकी स्क्रूटनी की जा रही है। स्मार्ट सिटी कंपनी इंटर्नशिप के लिए अफसर ऐसे युवाओं के लिए 25-25 का दल बना रहे हैं, जिनको क्रमबद्ध रूप से इस प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा साथ ही अन्य विभागों के लिए मिले आवेदन के लिए एक दल में 100 युवाओं को शामिल किया जाएगा। इंटर्नशिप 45 दिनों की होगी। एक दल द्वारा यह समय अवधि पूर्ण करने के बाद दूसरे दल के युवाओं को अवसर दिया जाएगा। इस तरह से यह क्रम जारी रहेगा।