इंदौर। देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में विमान में धुआं निकलने की घटना के बाद मंगलवार को रायपुर से इंदौर आई इंडिगो की उड़ान में से धुआं निकलने घटना सामने आई है। मामले में डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या सिक्स ई 905 रोजाना रायपुर से इंदौर आती है और गोवा जाती है। मंगलवार को यह 10.40 को उड़ान भरकर इंदौर एयरपोर्ट पर आ गई थी। यहां पर विमान जब एप्रिन में आ गया और इसमें गोवा जाने वाले यात्री सवार होने लगे।
तभी यात्रियों ने विमान में से धुआं निकलने की शिकायत केबिन क्रू से की। इसके बाद तत्काल एटीसी से संपर्क किया गया और गोवा जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान से गोवा भेजा गया। बाद में विमान की जांच की गई और उसे दिल्ली भेजा गया। इधर डीजीसीए ने इस संबध में जांच के आदेश दिए हैं।
इंदौर
इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान में निकला धुआं, विमान बदलना पड़ा, जांच के आदेश
- 07 Jul 2022