बीटबॉक्सर दिव्यांश और बांसुरीवादक मनुराज ने 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के 9वें सीज़न की ट्रॉफी जीत ली है और दोनों को 20 लाख का कैश प्राइज़ और एक कार मिली है। फर्स्ट रनर-अप इशिता विश्वकर्मा और सेकेंड रनर-अप 'बॉम्ब फायर क्रू' को 5-5 लाख का कैश प्राइज़ दिया गया। दिव्यांश राजस्थान के जयपुर के जबकि मनुराज भरतपुर के रहने वाले हैं।
मनोरंजन
'इंडियाज़ गॉट टैलेंट-9' के विजेता बने दिव्यांश और मनुराज

- 19 Apr 2022