कोर ग्रुप की बैठक में गृहमंत्री ने बताई खूबियां
इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मेयर कैसे होने वाला है इसका खुलासा खुद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया है। वे बुधवार को बीजेपी दफ्तर में कोर ग्रुप की बैठक लेने इंदौर आए थे। उन्होंने कहा बीजेपी का उम्मीदवार भविष्य के इंदौर की कल्पना को साकार करने वाला होने वाला होगा।
बुधवार को इंदौर के बीजेपी दफ्तर पर गृहमंत्री व इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश महामंत्री व संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी सहित बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने कोर ग्रुप की मीटिंग की। एक घंटे से ज्यादा चली इस मीटिंग के बाद गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा की। डॉ. मिश्रा ने कहा बैठक में चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की है। चुनाव संचालन समिति, प्रबंध समिति और समन्वय समिति बनाई गई है।
हम उमा भारती की बातों से सहमत
उमा भारती के शराब बंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उमा भारती ने जिस तरह से समझाइश दी है उनके बयान को मैंने सुना है। शराब पीकर गाड़ी चलाना गलत है। शराब पीने से परिवार तबाह होते है। बहन-बेटी को दिक्कत आएगी। हम सब इस बात से सहमत है। बीजेपी नेता हितेष वाजपेयी द्वारा कमलनाथ पर महापौर टिकट बेचने का आरोप लगाया। इसके सवालों पर गृहमंत्री बोले कि हितेष वाजपेयी जवाब देने में सक्षम हैं।
अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा
गृहमंत्री ने कहा कि कोई भी आतंकी संगठन चाहे अलकायदा हो। मेरा कहना है कि अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा। मोदी जी और अमित शाह जी का इस देश को नेतृत्व है यहां कोई भी आतंकवादी संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नामोनिशान मिट जाता है देश में हमला करने की भी सोची तो। कोरोना के मामलों पर कहा स्वास्थ्य विभाग और सरकार दोनों पूरी निगाह रखे हुए है। किसी भी कीमत पर कोविड को पैर पसारने नहीं देंगे।
इंदौर
इंदौर की कल्पना को साकार करने वाला होगा महापौर प्रत्याशी
- 09 Jun 2022