इंदौर। शहर में रहने वाले एक व्यक्ति का शव रतलाम की होटल के कमरे में पड़ा मिला। होटल से चेकआउट करने का समय होने पर होटल कर्मचारियों ने देखा तो व्यक्ति का शव कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ था। होटल मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रविंद्र कुमार (45) है। चोखनी, एमजी रोड के रहने वाले हैं। रविंद्र आरओ लगाने का कार्य करते थे। 27 फरवरी को रतलाम आकर होटल अरनव में रुके थे। बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। कमरा नंबर 105 से शराब की बोतलें और सिगरेट के टुकड़े भी मिले हैं। बुधवार रात चेक आउट करने वाला था। होटल के स्टाफ ने चेक आउट के बारे में पूछने के लिए रवींद्र कुमार को कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। स्टाफ के कर्मचारी रूम पर पहुंचा तो पता चला कि रवींद्र कुमार पलंग से नीचे जमीन पर पड़े हुए थे। सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस पहुंची। परिजन को सूचना दी है।
मां का कॉल आया
जीआरपी ने बताया कि रवींद्र के परिजन को सूचना देने के लिए उसका मोबाइल चार्ज किया तो सबसे पहले उसकी मां का कॉल आया। जैसे ही पुलिसकर्मी ने उठाया तो उधर से आवाज आई कि कहां है तू, तेरा मोबाइल बंद क्यों आ रहा था। इस पर पुलिसकर्मी ने बताया कि मैं अस्पताल से बोल रहा हूं और रवींद्र की तबीयत खराब है। इसके घर के दूसरे परिजन से बात करवाने को कहा और फिर उन्हें सही स्थिति बताई। रवींद्र की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट में ही हो सकेगा।
इंदौर
इंदौर के व्यक्ति का शव रतलाम के होटल में मिला
- 02 Mar 2023