Highlights

इंदौर

इंदौर गौरव दिवस का पहला दिन जल संरक्षण, पर्यावरण सुधार और वृक्षारोपण को रहेगा समर्पित

  • 23 May 2022

25 मई को  विधानसभा तथा वार्डवार होंगे जलसभा, वृक्षारोपण व जल उत्सव के आयोजन
इंदौर।   प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किये गये आव्हान के आधार पर इंदौर में भी 25 मई से गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत 31 मई तक  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गौरव दिवस के तहत इंदौर जिले में वृक्षारोपण और जल उत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जायेगा। इसके लिये विधानसभा क्षेत्रवार कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं।
ज्ञात रहे कि इंदौर गौरव दिवस के लिये विगत 20 मई को जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ की उपस्थिति में रेसीडेंसी पर बैठक आयोजित की गयी थी। इस बैठक  में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, विधानसभा व वार्ड वार जल सभा, वृक्षारोपण जल उत्सव कार्यक्रम  आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।   आगामी 25 मई को जल सभा कार्यक्रम प्रात: 7 से 8 बजे तक शहर के समस्त 85 वार्डों में होंगे। इसी तरह सुबह 8 बजे से 9 बजे तक विधानसभावार वृहद वृक्षारोपण आयोजित किये गये हैं। भू-जल संरक्षण अभियान के तहत ही 25 मई को शाम 6 बजे से रविन्द्र नाटयगृह में जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।  जिसमें वर्षा जल संरक्षण अभियान पर आधारित कार्यक्रम  होगा। जल संरक्षण हेतु जल गान पर प्रसिद्ध नृत्यांगना रागिनी मक्कड द्वारा नृत्य प्रस्तृति दी जायेगी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जल संरक्षण में उत्कृष्ठ कार्य करने वालो का प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया जायेगा।