Highlights

इंदौर

इंदौर में चोरी, महाराष्ट्र में धराए आरोपी

  • 16 Jun 2022

व्यापारी को बुलाकर केस दर्ज किया
इंदौर।  जेलरोड पर एक मोबाइल व्यापारी की दुकान से मोबाइल चुराने वाले बदमाशों को महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा है। इन चोरों ने इंदौर में की गई चोरियां भी कबूली है। इंदौर में एक माह से भी अधिक समय पहले हुई इस मोबाइल चोरी को पुलिस केवल आवेदन लेकर जांच करने का दावा कर रही थी। जबकि इस मामले में पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी आ गए थे। महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई के बाद व्यापारी को बुलाकर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक राजकुमार तलरेजा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजकुमार की श्रीजी इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से गोल्ड मार्केट जेल रोड पर दुकान है। यहां दो युवक मोबाइल खरीदने के बहाने आधा दर्जन मोबाइल चुराकर ने गए थे।
राजकुमार तलरेजा के मुताबिक उनके यहां 5 मई 2022 को चोरी हुई थी। इसके बाद जब वह थाने गए तो वहां आवेदन और फुटेज लेने के बाद जांच की बात कही थी। इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक में चोरों की गैंग पकड़ाई। चोरों से इंदौर के व्यापारी के मोबाइल भी बरामद हुए। पुलिस ने एमजी रोड पुलिस से संपर्क किया है। जल्द ही आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लेकर आया जाएगा।