Highlights

इंदौर

इंदौर में नाइट कल्चर से पहले आइटी पार्क क्षेत्र में सुरक्षा पर फोकस

  • 11 Jun 2022

पुलिस ने चिन्हित किए 28 स्थल, आइटी कंपनियों की मदद से लगाएंगे कैमर
इंदौर। आइटी कंपनियों की मांग के बाद इंदौर के कुछ क्षेत्रों को रात में खोलने की कवायद के बीच आइटी पार्क क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस ने विशेष फोकस किया है। यहां 28 स्थल पुलिस ने चिन्हित किए हैं, जहां आइटी कंपनियों की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही बेहतर पुलिसिंग के लिए भी अब आइटी कंपनियों से सहयोग लिया जाएगा।
भंवरकुआं क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थाएं होने से विद्यार्थियों की मौजूदगी अधिक रहती है। साथ ही यह क्षेत्र आइटी क्षेत्र के रूप में भी विकसित हो गया है। यहां आइटी पार्क में कई नामी कंपनियों के कार्यालय संचालित हो रहे हैं। आइटी कंपनियों में रात में भी काम होता है और स्टाफ वहां रुकता है। ऐसे में रात्रिकालीन संस्कृति (नाइट क्लब) और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रख पुलिस विशेष कदम उठा रही है। उसने भंवरकुआं क्षेत्र में 28 स्थल चिन्हित किए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके लिए आइटी कंपनियों की मदद पुलिस लेगी।
सीसीटीवी कैमरों पर खर्च होंगे 18 लाख
40 आइटी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की है। सीसीटीवी कैमरे लगाने में करीब 18 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। कंपनियां इसे निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व कोष (सीएसआर फंड) से वहन करेगी। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इसके लिए पुलिस अधिकारियों को स्वीकृति भी दे दी है। पुलिस की कोशिश आइटी क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर प्रादर्श तैयार करना है। सीसीटीवी कैमरों के बाद दूसरे चरण में अन्य बिंदुओं को भी जोड़ा जाएगा। इसमें कैमरों की मदद से नंबर प्लेट स्कैनिंग, फेस स्कैनिंग, सेंसर जो आग लगने पर सूचित करेगा आदि शामिल होंगे। आइटी कंपनी इस तरह के साफ्टवेयर पुलिस के लिए तैयार कर उसे लागू करेगी। नगर के अन्य भागों, विशेषकर बाहरी क्षेत्रों में भी इनका उपयोग होगा।