Highlights

इंदौर

इंविप्रा अध्यक्ष की पधारो म्हारे घर को लेकर ओल्ड डेलियन्स के साथ बैठक

  • 27 Dec 2022

 इंदौर। प्रवासी सम्मलेन में आने वाले प्रवासी अथितियों को होम स्टे को लेकर बनाई गई इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  जयपाल सिंह चावड़ा की अनुपम सोच और प्राधिकरण की अनूठी पहल पधारो म्हारे घर को लेकर डेली कॉलेज भवन में एक बैठक की गई। इस बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के साथ, प्राधिकरण कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार, डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष विक्रम सिंह  पुआर महाराजा देवास,  डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर के मेंबर धीरज लुल्ला, ओल्ड डेलियन कैप्टन सनप्रीत सिंह, डेली कॉलेज के वॉइस प्रिंसिपल एवं अन्य 25 ओल्ड डेलियन्स ने सहभागिता की।  
बताते चले कि मीटिंग में आये सभी 25 ओल्ड डेलियन्स ने प्रवासी भारतीयों को अपने घर ठहराने की प्राधिकरण की पहल पधारो म्हारे घर से जुड़कर, आने वाले प्रवासी अतिथियों को अपने घर आतिथ्य देने की मंशा व्यक्त की और 22 मेजबानों की सूचि प्राधिकरण कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार को सौंपी। ज्ञात हो कि अतिथियों को अपने घर पर होम स्टे देने की मंशा व्यक्त करने वाले सभी 25 ओल्ड डेलियन्स इंदौर में डॉक्टर, प्रोफेशनल्स, इन्डस्ट्रियस, बिजनसमैन, रियलस्टेट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पद पर काम कर रहे हैं। ओल्ड डेलियन्स की ओर से धीरज लुल्ला, कैप्टन सनप्रीत सिंह और हर्षवर्धन सिंह प्रवासी अथितियों को अपने घर आतिथ्य देने की इच्छा रखने वाले ओल्ड डेलियन्स के सदस्यों की ओर से समन्वय करने का कार्य कर रहे हैं।
प्राधिकरण अध्यक्ष  जयपाल सिंह  चावड़ा द्वारा इस बैठक में आये सभी ओल्ड डेलियन्स को प्राधिकरण की पहल पधारों म्हारे घर के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई. प्राधिकरण अध्यक्ष ने कहा की हम इस पहल के माध्यम से ऐसे घरों का चुनाव करना चाहते हैं, जो आने वाले प्रवासी अतिथियों की पूर्ण सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ साथ उन्हें अपने घर का अहसास कराये। बताते चले कि डेली कॉलेज की प्रिंसिपल  गुनमीत कौर बिंद्रा दो प्रवासी अतिथियों के परिवारों को अपने घर में आतिथ्य प्रदान करेंगी, जिसकी जानकारी उन्होंने प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा को फोन के माध्यम प्रदान की। वहीँ  डॉक्टर मनीष पटेल, मयूर ध्वज सिंह झाबुआ, रूचिर जुधानी, नितेश चुग, करण नर्सरिया व अन्य  ओल्ड डेलियन्स अपने घर में प्रवासी अतितियों को आतिथ्य प्रदान करेंगे।