Highlights

इंदौर

इन्वेस्टर्स समिट कार्बन न्यूट्रल होगी जीरो वेस्ट का लक्ष्य

  • 08 Dec 2022

इंदौर। अगले साल  11-12 जनवरी को इंदौर में होने वाला वैश्विक निवेश सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) हवा की सेहत के लिहाज से भी खास होगा। यह पहली बार होगा जब कोई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्बन न्यूट्रल होगी। पूरे आयोजन को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि कार्बन डाइऑक्साइड जैसी ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम से कम हो। इसे रोकने के लिए रोबोट की भी मदद ली जाएगी। पोस्टर-बैनर में भी अधिक से अधिक ईको फ्रेंडली सामग्री का उपयोग किया जाएगा।
बताया गया है की इसके बावजूद भी जितनी कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन होगा उसकी भरपाई सरकार कार्बन क्रेडिट खरीद कर करेगी। इसके चलते आयोजन में 25 लाख तक के अतिरिक्त खर्च का अनुमान है। चूंकि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है इसलिए समिट में भी जीरो वेस्ट का लक्ष्य रखा गया है। कार्बन डाइऑक्साइड गैस को ग्लोबल वार्मिंग के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार माना जाता है।
आयोजन में इसका उत्सर्जन रोकने पर भी जोर होगा। छुपी हुई सामग्री का उपयोग कम करने के लिए आयोजन में रोबोट की भी मदद ली जाएगी। जिसमें बारकोड स्कैन कर आयोजन से जुड़ी सारी जानकारी डाउनलोड हो सकेगी। परिवहन के लिए यथासंभव सीएनजी इलेक्ट्रिक कारों/बसों का उपयोग किया जाएगा।