इंदौर। मध्यप्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले आयोजनों ग्लोबल इनवेस्टर समिट और प्रभावी भारतीय सम्मेलन के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रभावी तैयारी की जा रही है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि आयोजन के लिए इंदौर के मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा और ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।
जनवरी में होने वाले दोनों आयोजनों के लिए इंदौर शहर के विजय नगर, स्कीम नंबर 114, लोहामंडी, निरंजनपुर के ग्रिडों पर मुख्य उपकरण नए लगाए गए है, साथ ही विशेष तौर पर मैंटेनेंस किया गया है। 25 स्थानों पर वीसीबी बदली गई है। 30 ट्रांसफार्मरों को नया रूप दिया गया है। साथ ही 50 ट्रांसफार्मरों के बॉक्स नए लगाए गए है। बड़ी संख्या में खंभों की पुताई का कार्य भी किया गया है। इसके अलावा शहर में उन स्थानों की भी पेट्रोलिंग की जाएगी, जहां मेहमान होटल की बजाए किसी परिवार में ठहरेंगे, यह कार्य प्रशासन से सूचना मिलने के उपरांत किया जाएगा। उद्योगपति और निवेशक पीथमपुर के साइट विजट पर भी जा सकते है, इसलिए पीथमपुर क्षेत्र में भी तैयारी की जा रही है।
मालवा-निमाड़ के 33.81 लाख उपभोक्ताओं को दी एक रूपए यूनिट में बिजली
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितण कंपनी गृह ज्योति योजना के प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को लाभान्वित कर रही है। पिछले एक बिलिंग माह के दौरान पात्र 33 लाख 81 हजार उपभोक्ताओं को 149.07 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। सबसे ज्यादा इंदौर जिले में ही 5.25 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को करीब 21 करोड़ की सब्सिड़ी दी गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि गृह ज्योति योजना में सभी 15 जिलों के पात्र उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर प्रथम 100 यूनिट बिजली मात्र 100 रूपए में उपलब्ध कराई जा रही है । प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि पिछले एक माह के दौरान कंपनी क्षेत्र में करीब 33.81 लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया गया, इन्हें शासन के अनुसार 149 करोड़ सात लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को 554 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 5.25 लाख से ज्यादा उपभोक्ता गृह ज्?ोति योजना का लाभ लेने में सफल हुए है। इंदौर के बाद धार, उज्जैन, खरगोन, मंदसौर, देवास, बड़वानी, खंडवा आदि ऐसे जिले हैं जहां दो लाख से लेकर तीन लाख तक उपभोक्ता एक रूपए यूनिट में प्रथम सौ यूनिट तक की बिजली प्राप्त कर रहे है।
इंदौर जिले में कहां कितने लाभान्वित
इंदौर मध्य संभाग 88 हजार, इंदौर पूर्व संभाग 66 हजार, इंदौर उत्तर संभाग 87 हजार, इंदौर दक्षिण संभाग 56 हजार, इंदौर पश्चिम संभाग 72 हजार, इंदौर ग्रामीण संभाग- सांवेर 61 हजार, महू 60 हजार, देपालपुर 34 हजार, बेटमा क्षेत्र के करीब 13 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए है।
इंदौर
इनवेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए बिजली कंपनी की प्रभावी तैयारी
- 19 Dec 2022