रहवासियों ने भी किया हंगामा, बेचने के बोर्ड भी लग गए
इंदौर। नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इमली बाजार चौराहा से राजवाड़ा तक बनाई जाने वाली सड़क के लिए आज सुबह से तोडफ़ोड़ के निशान लगाने का काम शुरू हो गया। इस काम को अंजाम देने के लिए टीम ने मोर्चा संभाल लिया था।
नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इमली बाजार चौराहे से लेकर राजवाड़ा तक 60 फीट चौड़ी स्मार्ट सड़क का निर्माण करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत इस सड़क के आधे क्षेत्र में सेंट्रल लाइन डालने का काम भी कर लिया गया है। इसके साथ ही निगम के द्वारा इस मार्ग पर स्थित भवन के स्वामियों से उनके भवन को दी गई अनुमति से संबंधित दस्तावेज भी मंगाए गए हैं। जिन नागरिकों के द्वारा अपने दस्तावेज दे दिए गए हैं, उनके दस्तावेजों का निगम की टीम के द्वारा परीक्षण करने का काम भी किया जा रहा है।
नगर निगम की टीम ने राजबाडा की ओर से मकानों पर तोडफ़ोड़ के निशान लगाने का काम शुरू कर दिया। निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में सेंट्रल लाइन डालने का काम पहले ही किया जा चुका है । इसके परिणाम स्वरूप अब उस लाइन के हिसाब से दोनों तरफ के 30-30 फीट के क्षेत्र में आने वाले निमार्णों को चिन्हित किया जा रहा है और निर्माण पर निशान लगाया जा रहा है ताकि भवन स्वामी खुद अपने निर्माण को तोड़कर हटा सके।
क्षेत्र में जब निगम की टीम निशान लगाने का काम कर रही थी तो एक मकान पर निशान लगाने के लिए टीम पहुंची तो वहां पर एक पोस्टर चिपका हुआ था। जिस पर लिखा था दुकान नंबर 4 बेचना है। नीचे संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था ।
यह देखकर टीम के सदस्य भी हंस पड़े। तोडफ़ोड़ होने से पहले ही संबंधित व्यक्तियों के द्वारा अपनी दुकान को बेचने की कोशिश की गई थी ताकि दुकान पर तोडफ़ोड़ का जो असर पड़े उससे फिर खरीददारी दो-दो हाथ करता हुआ नजर आए।
इंदौर
इमली बाजार क्षेत्र में निगम ने तोडफ़ोड़ के लिए शुरू किए निशान लगाना
- 20 May 2022