Highlights

मनोरंजन

इलाज के बाद घर लौटे वरुण धवन के पिता,बोले- 'अब पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं'

  • 18 Jun 2022

एक्टर वरुण धवन के पिता और फिल्ममेकर डेविड धवन एक दिन पहले गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। डायबिटीज के चलते स्वास्थ्य समस्याओं के कारण डेविड को हाॅस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा था। इस खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक डेविड धवन सात दिनों तक अस्पताल में थे और पिछले हफ्ते उन्हें भर्ती कराया गया था। वहीं अब एक अच्छी खबर सामने आई है।
खबर है कि अब उनकी सेहत में सुधार है और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। घर पहुंचने पर डेविड ने कहा कि वह ठीक हो गए हैं हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें किस तरह की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
उनके दोस्त और प्रोड्यूसर रतन जैन भी डेविड का हेल्थ अपडेट दिया।एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक डेविड धवन घर वापस आ गए हैं। डेविड धवन ने पोर्टल से कहा- 'मैं बेहतर हूं'।