Highlights

इंदौर

उंचाई से गिरे दो मजदूरों ने दम तोडा

  • 28 Feb 2023

इंदौर। चंदननगर थाना क्षेत्र के गुमाश्ता नगर में एक मकान में टीन शेड लगा रहा मजदूर ऊपरी मंजिल से गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राहुल पिता भागीरथ (26) निवासी राम नगर टीन शेड लगाने का काम करता था। सोमवार दोपहर वह गुमाश्ता नगर स्थित एक मकान में टीन शेड ऊपरी मंजिल पर लगा रहा था इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा ऊपरी मंजिल से गिरने पर उसे गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल ले जाया गया जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य मामले में बिल्डिंग पर पलस्तर करने के दौरान मजदूर का चौथी मंजिल से पैरे फिसला उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चापड़ा का रहने वाला अजय मालवीय बावलिया ग्राम में बन रही एक बिल्डिंग पर काम कर रहा था। दीवार पर पलस्तर करते हुए वह चौथी मंजिल से नीचे गिरा। उसके नीचे गिरने के कारण वहां हड़कंप मच गया। दूसरे मजदूर साथी उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। उसकी जान नही बचाई जा सकी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।