योजना में इंदौर से राजस्थान के किशनगढ समेत अन्य जगह के लिए चल रही सेवा
इंदौर। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इंदौर से तीन छोटे शहरों के लिए शुरू की गई उड़ानें यात्रियों के लिए किफायती सौदा हो रही है। वहीं एयरपोर्ट पर इन उड़ानों से आने वाले यात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि ये यात्री इन उड़ानों में सफर कर खुश हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस फीडबैक के आधार पर कुछ नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं।
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से राजस्थान के किशनगढ़, कर्नाटक के बेलागावी और महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए उड़ान संचालित हो रही है। उड़ान कंपनियां इसके लिए छोटे एटीआर विमानों का उपयोग कर रही है। यात्री इनमें लगातार सफर कर रहे हैं। दरअसल इसमें काफी कम कीमत पर टिकट मिल जाता है जिससे उड़ानें लगातार चल रही हैं। जैसे जयपुर के लिए चल रही उड़ान का किराया करीब पांच हजार रुपये है जबकि किशनगढ़ के लिए 2500 में टिकट उपलब्ध है। यही हाल बेलागावी के लिए भी है। गोवा के लिए छह से सात हजार का टिकट है, लेकिन बेलागावी का टिकट 3500 में मिल रहा है। वहां से गोवा की दूरी मात्र 100 किलोमीटर है। यात्री वहां से सड़क मार्ग से पहुंच जाते है।
50 फीसद सब्सिडी देती है सरकार
छोटे सेक्टर को आरसीएस रूट कहते हैं। इसमें सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है। यह सुविधा तीन साल के लिए होती है। बीते कुछ दिनों से इसमें आने वाले यात्रियों से एयरपोर्ट पर एक फीडबैक फार्म भरवाया जा रहा है। इसमें उनसे इस सफर के बारे में, एयरलाइंस, एयरपोर्ट के स्टाफ के व्यवहार आदि के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
इंदौर
उड़ान योजना में सस्ता मिल रहा हवाई टिकट, यात्रा करने वाले हैं खुश
- 08 Jun 2022