टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने वर्क फ्रंट से ब्रेक लेकर अपने परिवार को वक्त देने का फैसला किया था। तब से लेकर अभी तक लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन शो में दिशा वकानी की वापसी नहीं हुई है। इस बारे में तब से लेकर अभी तक तमाम तरह की बातें सामने आती रही हैं और अब शो में दयाबेन के पति का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने इस पर रिएक्शन दिया है।
जेठालाल की नई शॉप पर पहुंचे असित मोदी
पिछले काफी वक्त से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी नहीं कराने के लिए शो को ट्रोल किया जा रहा था और इसी बीच मेकर्स ने गडा इलैक्ट्रॉनिक्स का पूरी तरह नया अवतार फैंस के सामने पेश किया। प्रोड्यूसर असित मोदी मीडिया को लेकर जेठालाल की शॉप पर पहुंच गए और यहां पर उन्होंने मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया।
इस मौके पर असित मोदी के साथ ही मौजूद रहे एक्टर दिलीप जोशी ने दयाबेन की वापसी नहीं होने पर रिएक्शन दिया। जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने कहा, 'वो तो... हां, देखिए अभी। दया आने वाली थी, लेकिन... फिर से उसने हमें उल्लू बना दिया है। तो अभी पता नहीं है कि असित भाई क्या चाहते हैं।'
मनोरंजन
उसने हमें उल्लू बना दिया- दयाबेन की वापसी पर खुलकर बोले जेठालाल

- 18 Jun 2022