इंदौर। वषार्काल के दौरान फाल्ट, पेड़ों की शाखाएं लाइन पर गिरने से बिजली शिकायतों में ग्रीष्मकाल की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान बारिश के दौर में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का ऊर्जस एप बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों का तेजी से निराकरण करा रहा है। एप पर दर्ज शिकायतों पर तुरंत सुनवाई होती है, कुछ ही मिनटों में टीम उपभोक्ता के यहां पहुंच जाती हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशन में उपभोक्ता सेवाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है, ताकि कठिनाई कम हो, आपूर्ति प्रभावित भी हो तो कम से कम समय में सामान्य हो जाए। वैश्य ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली शिकायतों के समाधान में काल सेंटर और ऊर्जस एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऊर्जस एप में बिना बात करे, बिना पता बताए मात्र आईवीआरएस नंबर से शिकायतें दर्ज हो रही है। आईवीआरएस नंबर भी यदि पहले से दर्ज हो तो मात्र चार से पांच सेकंड में शिकायतें दर्ज हो रही है। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान इंदौर शहर के 500 उपभोक्ताओं ने ऊर्जस एप की मदद से बिजली संबंधित शिकायतों का समाधान कराया है।
इंदौर
ऊर्जस एप बारिश में तेजी से करा रहा बिजली शिकायतों का निराकरण
- 20 Jul 2022