Highlights

इंदौर

एक और अंधकत्ल आया सामने, पुलिस जांच में जुटी ... किशोरी की हत्या कर शव को नदी में फेंका

  • 25 Jul 2022

इंदौर। जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अंधेकत्लों के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को ही बडग़ोंदा थानांर्गत आने वाले जंगल में शव जलाने के मामले में खुलासा किया गया था, वहीं अब गौतमपुरा थाना क्षेत्र में आने वाली चंबल नदी में शव पड़ा हुआ मिला है। किशोरी की पहले हत्या की गई और उसका चेहरा जलाने की कोशिश की गई और इसके बाद शव को बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया।
इसके पहले मानुपर में भी 80 वर्षीय वृद्धा की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने दो दिन पहले ही जांच के बाद हत्या का केस दर्ज किया है। इस अंधेकत्ल में भी अभी आरोपियों का पता लगा रही है। शंका है कि किसी परिचित ने ही हत्या की है।
गौतमपुरा पुलिस को शनिवार को ग्रामीणों ने सूचना दी थी किस नदी में एक बोरी पड़ी है, जिसमें कुछ है। पुलिस का दल वहां पर पहुंचा तो शव बोरी में बंद मिला। उसे खोला गया तो उसमें एक लड़की का शव मिला है। उसका चेहरा जला हुए था। पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसका चेहरा जलाने का प्रयास किया गया है। उम्र16 से 18 साल के लगभग लग रही है। शव को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरा गया है। शव की हालत अभी ठीक है। इसी के चलते यह भी आशंका है कि आरोपियों ने पास की पुलिया से उसे एक रात पहले से फेंका है। इसके चलते आशंका है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। लड़की ग्रामीण परिवेश की लग रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। पीेएम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।