Highlights

इंदौर

एक दो दिन में पूरा कर लेंगे पेड़ों की कटाई-छटाई का काम

  • 14 Jun 2022

इंदौर। मानसून की बारिश के दौरान जब पूरा शहर अंधेरे में डूब गया तो फिर पेड़ों की छंटाई का काम शुरू किया गया । खतरनाक तरीके से लटकते और भुलते पेड़ों को हटाने का काम अब जाकर शुरू किया जा सका है । शनिवार की रात को भी बारिश में शहर में अलग-अलग स्थानों पर 15 पेड़ टूट कर गिर गए । इसके अलावा कई स्थानों पर पेड़ की डालियां टूट कर गिरी । पेड़ के गिरने से कहीं कोई जनहानि या बड़ी दुर्घटना तो नहीं हुई लेकिन पूरे शहर को सौगात के रूप में अंधेरा जरूर मिल गया । सारे शहर में लाइट जाने के पीछे दो कारण रहे। पहला बिजली कंपनी के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य करने में बरती गई लापरवाही रहा तो दूसरा पेड़ों की डालियां टूटकर बिजली के तारों पर गिर जाने से तार टूट गए और बत्ती गुल हो गई।
यह सब घटनाक्रम हो जाने के बाद अब जाकर नगर निगम के अधिकारियों को इस बात की समझ पड़ी है कि हमें बारिश के मौसम में पेड़ों की छंटाई के काम को करना है। इस काम को अंजाम देने के लिए अब निगम के उद्यान विभाग की टीम सड़क पर निकली है । स्थान स्थान पर पेड़ों की कटाई और छंटाई के काम को अंजाम दिया जा रहा है। रविवार को दोपहर बाद से ही निगम की टीम के द्वारा इस काम को करना शुरू किया गया। यह काम अभी चल रहा है। आज सुबह जब निगम के अधिकारियों से चर्चा की गई तो वह एक भी वार्ड ऐसा नहीं बता सके जहां पर कि पेड़ों की छंटाई का काम पूरा कर लिया गया हो।