इंदौर। क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर एक लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। बैंक अफसर बनकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर एक लाख से ज्यादा की ठगी की। मामले में पलासिया पुलिस ने केस दर्ज किया है। पल्हर नगर निवासी हरवंश पिता राजाराम यादव ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने अपने आपको बैंक अफसर बताकर उससे क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। उसके बाद मैने बैंक से पता किया तो मेरे खाते से एक लाख सात हजार 989 रुपए का ट्रांजेक्शन मिला। इस मामले में मैने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है। पीडि़त ने आरोपी ठग का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया है। पुलिस केस दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर ठग का पता लगा रही है।
इसी प्रकार एक कंपनी की एजेंसी के नाम पर ठगी के मामले में एरोड्रम पुलिस ने भी केस दर्ज किया है। एक विज्ञापन को देखने के बाद अरुण पिता गोवर्धनदास अग्रवाल,ओम विहार कालोनी ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। तब उन्हें प्लेन का फ्यूल सप्लाय करने की एजेंसी देने का वादा कर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 15 हजार 300 रुपए खाते में जमा करवाए। उसके बाद सिक्युरिटी डिपाजिट के नाम पर 1.50 लाख रुपए खाते में जमा करवा लिए। उसके बाद भी फोन करने वाला अन्य टेक्स एवं कारण बताकर पैसे मांगने लगा। तब अग्रवाल को शक हुआ उन्होने दिए गए नंबर पर फोन लगाया तो वह बंद मिला। इसके बाद उन्होंने एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
इंदौर
एक लाख से ज्यादा की ठगी
- 30 May 2022