Highlights

इंदौर

एक से पांच तो दूसरी से दहेज में मांगे दो लाख रुपए

  • 05 Jul 2022

इंदौर। दहेज लोभी पति और सास ने दहेज में पांच लाख की मांग को लेकर दो बच्चों की मां को घर से निकाल दिया। पति-सास मायके भी पहुंचे और कहा कि जब तक पांच लाख नहीं मिलेंगे इसे ससुराल नहीं ले जाएंगे। पीडित महिला की शिकायत बाद पति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बांक,धार रोड निवासी मेमसाना की शादी 19 जुलाई 2015 को खुडैल बुजुर्ग के शमशेर पटेल के साथ हुई थी। शादी के करीब साल भर तक सब ठीक चलता रहा उसके बाद उसे कम दहेज की मांग को लेकर ताने दिए जाने लगे। पीडि़ता ने परिवार बिखरने के डर से विरोध नहीं किया। इस दौरान उसने दो बेटों को जन्म दिया। मेमसाना और शमशेर दोनों की ही दूसरी शादी थी। शादी के तीन साल बाद 2018 में पति शमशेर और सास मासूमबी पटेल ने उसे कमरे में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश की लेकिन उसने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। वह कुछ जल भी गई थी लेकिन परिवार बिखरने नहीं देना चाहती थी,उसने पति और सास की इस हरकत की रिपोर्ट नहीं लिखवाई।
इसके बाद भी पति और सास की प्रताडऩा बंद नहीं हुई। हद तो तब हो गई जब 18 जून 2022 को पति और सास ने मारपीट कर मेमसाना को एक बेटे के साथ घर से निकाल दिया। वह अपने रिश्तेदार की मदद से मायके पहुंची। अगले दिन पति और सास को बुलाया गया तो वे वहां पहुंचे और बोले कि जब तक दहेज के पांच लाख नहीं मिलेंगे इसे ससुराल नहीं ले जाएंगे।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि मेमसाना की शिकायत के बाद पति शमशेर पटेल और सास मासूमबी के खिलाफ दहेज,मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी गई है। आरोपियों की फिलहाल गिर तारी नहीं हुई है।
इसी प्रकार दहेज प्रताडऩा के एक अन्य मामले में दहेज में दो लाख की मांग को लेकर दो बच्चों की मां को उसके पति,ससुर और देवर ने बच्चों के साथ घर से निकाल दिया और धमकी दी कि यदि दो लाख लिए बिना आई तो जान से मार डालेंगे। भागीरथपुरा निवासी जया की शादी 19 मई 2015 को छोटी ग्वाल टोली में रहने वाले भवानी उपाध्याय के साथ हुई थी। शादी के छह माह बाद ही पति भवानी उपाध्याय,ससुर अशोक उर्फ मुन्ना उपाध्याय,देवर भय्यू उर्फ लखन ने दहेज में दो लाख की मांग को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया। जया लंबे समय तक अत्याचार सहती रही। इस दौरान वह दो बेटों की मां भी बन गई। उसके बाद भी उसे प्रताड?ा जारी रही।  31 मई 2022 को तो पति,ससुर और देवर ने उसे मारपीट कर दोनों बेटों के साथ घर से निकाल दिया और कहा कि यदि दो लाख लिए बिना घर आई तो जान से मार डालेंगे। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि जया की रिपोर्ट पर उसके पति भवानी उपाध्याय,ससुर अशोक उर्फ मुन्ना और देवर भय्यू उर्फ लखन के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर लिया गया है।