Highlights

इंदौर

एक सप्ताह में शुरू होगा सड़क का काम

  • 28 Apr 2022

इंदौर। मरीमाता से इमली बाजार तक की सड़क का काम अगले एक सप्ताह में शुरू होगा। इस संबंध में निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।
सिटी बस ऑफिस में सड़क निर्माण के संबंध में हुई समीक्षा बैठक में आयुक्त आरडब्ल्यु 1 (बाणगंगा ब्रिज क्रांसिग से आईएसबीटीएस तक) की सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए, शीघ्र सड़क निर्माण हेतु सीमांकन करने व निर्माण से पूर्व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इसके पश्चात इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणधीन आरई 2 के शेष भाग में भूरी टेकरी पर ट्रांजिस्ट सेल्टर हाउस में रह रहे हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से चयनित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए मकानों में विस्थापित करने के निर्देश भी दिए, ताकि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र हो सके।
आरई 2 के तहत शांति नगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, नेमावर रोड, नायता मुंडला रोड निर्माण किया जाना है।आयुक्त ने एमआर 3 व एमआर 5 रोड के सीमांकन का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने को कहा। कनाडिया रोड से खजराना रोड तक निर्माणधीन लिंक रोड के निर्माण की धीमी गति होने आयुक्त नाराज हुई और निर्माण गति तेज करने के लिए अफसरों को कहा। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा मुसाखेड़ी चौराहे से सांवरिया धाम मंदिर तक निर्मित सड़क के 1 भाग को वर्षाकाल प्रारंभ होने के पूर्व ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि एक और निर्मित भाग पर आवागमन प्रारंभ हो सके।
रोड का निरीक्षण किया
आयुक्त प्रतिभा पाल ने मरीमाता चौराहे से सदर बाजार होते हुए, इमली बाजार तक प्रस्तावित सडक चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, उपयंत्री पराग अग्रवाल, रोड निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि, कंसलटेंट व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त ने इमली बाजार चौराहे से निरीक्षण प्रारंभ करते हुए, सदर बाजार थाना, सदर बाजार ईदगाह, मरीमाता चौराहे होते हुए, पुन: इमली बाजार तक सडक का निरीक्षण किया गया।