इंदौर। पूरे शहर को प्रवासी सम्मेलन के लिए चकाचक किए जोन का सिलसिला चल रहा है, लेकिन वहीं दूसरी और शहर के मध्य छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में निगम ने ड्रेनेज लाइन सुधार के लिए एक गड्ढा खोदा गया था लेकिन सुधार के बाद उसे सिर्फ मिट्टी-गिट्टी डालकर इतिश्री ्रकल ली गई। सरवटे बस स्टेण्ड का मुख्य मार्ग होने के कारण यहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वहां सुधार कार्य की जगह निगम ने अस्थायी तौर पर स्टापर लगाकर खनापूर्ति कर दी।
अगले माह शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर नगर निगम के द्वारा करोड़ों खर्च करके पूरे शहर को चकाचक किया जा रहा है। मुख्य सड़कों से लेकर एयरपोर्ट समेत अन्य स्थानों, बीआरटीएस आदि को लेकर रंगाई-पुताई करके खूबसूरत बनाया जा रहा है। कई स्थानों के पेवर ब्लॉक, डिवाइडर आदि हटाकर बनाए गए है ताकि विदेशी मेहमानों को अच्छा लगे लेकिन इन सबके बीच शहर के मध्य स्थानों में जहां वे न जा सकेंगें वहां लापरवाही बरती जा रही है।
सिर्फ स्टापर लगाकर कर ली सुरक्षा
हालाकि यहां पर गड्ढा खोदने के बाद उसे गिट्टी आदि डालकर बूझ दिया गया है लेकिन इसमें निर्माण नहीं हो पाने से दोपहिया वाहन चालकों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है। अधूरे काम के कारण कई वाहन चालक इसमें गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन एक सप्ताह होने के बाद भी इस दिशा में निगम के आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इंदौर
एक सप्ताह से खुदी पड़ी है सड़क
- 31 Dec 2022