Highlights

इंदौर

एक ही दिन में पूरे शहर को नाप दिया नवागत निगम आयुक्त ने

  • 07 Apr 2023

-ट्रेंचिंग ग्राउंड , 56 दुकान एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य देखे
 - सफाई व्यवस्था में इंप्रूवमेंट करने के लिए दिए निर्देश
इंदौर । इंदौर नगर निगम की कमान संभालते ही नवागत आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने सुबह लगभग पौने 6 बजे ही शहर भ्रमण पर निकल पड़ी। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था देखी।
आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा आज प्रात:  5: 45 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था एवं शहर का निरीक्षण मधुमिलन चौराहे से प्रारंभ किया। मधुमिलन चौराहे पर स्थित निगम के हाजिरी सेंटर पर सफाई मित्रों की उपस्थिति किस प्रकार दर्ज होती है और किस प्रकार से सफाई मित्रों द्वारा बीट अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में सफाई कार्य किया जाता है इस संबंध में संबंधित सीएसआई, दरोगा एवं सफाई मित्रों से बात की गई तथा जानकारी ली गई।
कान्ह नदी का किया अवलोकन
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा मधुमिलन चौराहे से आरएनटी मार्ग रोड होते हुए रीगल चौराहा,  पालिका प्लाजा,  कोठारी मार्केट,  महारानी रोड होते हुए कृष्णपुरा छतरी तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। कृष्णपुरा छत्री के पास स्थित नदी का अवलोकन करते हुए नगर निगम इंदौर द्वारा नाला टेपिग कार्य एवं नदी नाला सफाई अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों को दिखा एवं इस संबंध में भी संबंधित अधिकारी से जानकारी ली गई।
राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर में किए गए जीर्णोद्धार का कार्य देखा  
आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर में किए गए जीर्णोद्धार कार्य के तहत उक्त क्षेत्र का भी अवलोकन किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा मारोठिया बाजार, शीतला माता बाजार, सराफा चौपाटी एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में किस प्रकार से सफाई कार्य किया जाता है इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली गई, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर के प्रमुख क्षेत्रों एवं बाजारों में प्रात: काल एवं रात्रि कालीन में अलग-अलग पारियों में सफाई कार्य किया जाता है। सराफा में लगने वाली चौपाटी के संबंध में जानकारी दी गई कितनी दुकानें लगती है कितने बजे तक रहती है रात्रि में सफाई कब से की जाती है आदि जानकारी ली गई!
56 दुकान क्षेत्र की देखी सफाई व्यवस्था
इसके पश्चात आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा एमजी रोड, कोठारी मार्केट, रीगल चौराहा, हुकुमचंद घंटाघर होते हुए 56 दुकान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। 56 दुकान क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान यहां की सफाई व्यवस्था यहां पर उपयोग की जाने वाली लेटों आदि के संबंध में पूछने पर व्यवसाई द्वारा बताया गया कि यहां पर डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जाता दुकानों से कचरा कलेक्शन किस प्रकार से किया जाता है इस संबंध में भी जानकारी ली गई  यहां कचरा सेग्रीगेशन होता है और सफाई कार्य किस प्रकार से किया जाता है। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा राजशाही जीटीएस का निरीक्षण करते हुए यहां पर किस प्रकार से डोर टू डोर के माध्यम से कचरा संग्रहण तथा किन किन क्षेत्रों से कितनी कितने वाहनों से कचरा संग्रहण किया जाता है  और किस प्रकार से कचरे को शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित प्लांट पर भेजा जाता है के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली गई।
टेÑचिंग ग्राउंड का किया दौरा
आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा पलासिया चौराहा, साकेत नगर चौराहा, तिलक नगर, बंगाली चौराहा होते हुए ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित प्लांट का अवलोकन किया गया, यहां पर शहर के विभिन्न जीटीएस से लाए गए गीले एवं सूखे सेग्रीगेट कचरे का किस प्रकार से निपटान किया जाता है यह भी समझा।  इसके पश्चात आयुक्त द्वारा रेसीडेंसी क्षेत्र के पास स्थित अहिल्या पुरी कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा वाहन पर रहवासियों द्वारा कचरा किस प्रकार से दिया जाता है अवलोकन किया, उन्होंने देखा कि किस प्रकार से नागरिक निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में अपने साथ घर से लाए हुए अलग-अलग डस्टबिन में रखें सेग्रीगेशन कचरे को निगम के वाहन में डाल रहे हैं। नागरिकों से बात की पूछा की गाड़ी समय पर आ जाती है नागरिकों द्वारा बताए गए की प्रतिदिन गाड़ी समय पर आ जाती है वेस्ट कपड़ा का क्या करते हैं नागरिकों ने बताया कि उसे दान किया जाता है आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था में इंप्रूवमेंट करने के लिए मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय निर्देश भी दिए गए!