सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस
इंदौर। एमजी रोड पर कल रात 2 एटीएम में तोडफोड़ करने वाले का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। दरअसल देर रात दो थाना इलाकों के एटीएम को एक युवक ने तोड़ा था। हालांकि वह उसमें से पैसा नहीं निकाल पाया। इधर घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है । फिलहाल सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
सेंट्रल कोतवाली और पंढरीनाथ थाना इलाके के दो एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया था । एक एटीएम में तोडफोड़ हुई थी ,दूसरे को तो उखाडऩे की ही कोशिश की गई । तुरंत मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें एक बदमाश एटीएम के अंदर घुसता हुआ नजर आ रहा है । हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इधर कल दिनभर दोनों थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पड़ताल की। पूरे इलाके के सीसीटीवी पसुटेज खंगालने की कोशिश भी की ताकि आरोपी का कहीं कोई सुराग मिल जाए।
इंदौर
एटीएम तोडऩे वाले नहीं आए हाथ
- 14 Jul 2022