इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में एडवाइजरी फर्म के नाम पर दो लोगों के साथ करीब 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। मामले में पुलिस ने दो कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ठगी की वारदात धर्मेंद्रसिंह पिता बुद्धिपालसिंह राठौर मूल निवासी ग्राम कलवा टीलपुर (उप्र) हाल मुकाम धीरज नगर इंदौर व एक अन्य के साथ हुई। इनकी शिकायत पर जांच के बाद कॉमसिस इन्फोटेक एवं ग्लोब 2 ट्रेड के सीईओ सचिन ज्ञानेश्वर डहाके निवासी नागपुर (महाराष्ट्र), यतींद्र संचालक निवासी साकेत नगर, इंदौर और अन्य के खिलाफ धारा 420, 409 भादंवि. एवं धारा 6(1) मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया है।
धमेंद्रसिंह ने पुलिस को बताया कि कॉमसिस इन्फोटेक और ग्लोब 2 ट्रेड दोनों कंपनियां ट्रडिंग एवं एडवाइजरी का कार्य किया जाता है। इन कंपनियों ने जमा पूंजी को धोखाधड़ी और जालसाजी के साथ अवैधानिक रूप से खुर्द-बुर्द कर दिया। प्रार्थी धर्मेन्द्र ने बताया कि उक्त कंपनी, फर्म में उसने तीन लाख रुपए जमा किए थे, जिसमें से मात्र 50 हजार रुपए वापस आए। एक और फरियादी रामबाबू पिता रघुवीर रायकवार ने बताया कि उसने भी उक्त कंपनी में 7 लाख 60 हजार 580 रुपए जमा किए थे, लेकिन कुछ भी राशि वापस नहीं आई।
पलासिया थाना प्रभारी संजय बैस ने बताया कि कॉमसिस इन्फोटेक और ग्लोब 2 ट्रेड दोनों कंपनियों के खिलाफ आई शिकायतों में दोनों आवेदकों का कहना है कि इन कंपनियों ने ट्रेडिंग एवं एडवायजरी के नाम पर मप्र के अन्य शहरों के लोगों के साथ भी इसी तरह से लाखों की धोखाधड़ी की गई है। मामले की जांच में और भी शिकायतकर्ता सामने आ सकते हैं।
इंदौर
एडवाइजरी फर्म के नाम पर लगाई लाखों की चपत, दो लोगों से ठगी, दो कंपनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- 10 Jan 2023