Highlights

इंदौर

एबीवीपी के कार्यक्रम में पहुंचे मैनेजमेंट गुरु ... जिस दिन आप प्रयास करना छोड़ेंगे उस दिन कहलाएंगे असफल

  • 21 Jan 2023

इंदौर। असफलता का भय डराता है। अगर असफल हो गए तो क्या होगा। अगर आप एक दो चीजों में इधर-उधर हो जाते है तो आप असफल व्यक्ति नहीं है, आप असफल उस दिन बन जाएंगे, जिस दिन आप प्रयास करना छोड़ देंगे। चार बार प्रयास करने पर सिर्फ एक बार में शेर के हाथ में शिकार आता है। ये कहना है भारतीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ.हिमांशु राय का। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही।
लालबाग पैलेस में अभाविप इंदौर महानगर के विद्यार्थी संगम महानगर छात्र सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को आईआईएम के निदेशक डॉ.हिमांशु राय ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब भी हम कुछ नया करना चाहेंगे तो कम से कम दस लोग ऐसे होंगे जो कहेंगे कि ये क्यों करना चाहते हो। अगर आपने अपना जीवन किसी ओर की अपेक्षाओं पर निर्मित किया तो आप जीवन में कभी भी खुश नहीं रहेंगे। इसलिए हमेशा अपने कंधों के ऊपर जीवन का निर्माण करो। आईआईएम के निदेशक डॉ.राय ने कहा कि एक दर्शन ये है कि अगर गंतव्य की जानकारी नहीं है तो इंदौर के रेलवे स्टेशन जाओ और किसी भी ट्रेन में बैठ जाओ क्या फर्क पड़ता है। दूसरा जो दर्शन है वो ये है कि यदि तुम लोग कड़ी मेहनत करते रहे तो जीवन में कहीं न कहीं तो पहुंच ही जाओगे।