पांच साल बाद नए सिरे से बनाया प्रस्ताव
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र के पॉश इलाके एमओजी लाइंस में पांच साल से रुका पड़ा काम फिर गति पकडऩे जा रहा है। यहां मल्टी लेवल पार्किंग, आवासीय और व्यावसायिक इमारतों, अंडरग्राउंड बिजली कनेक्शन जैसे कई काम 700 करोड़ रुपए से होंगे। प्रस्ताव के दौरान विकास राशि 400 करोड़ रखी गई थी। कच्चे माल की कीमतों में डेढ़ से दोगुना बढ़ोतरी होने से राशि में संशोधन किया गया है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर को शामिल करने के दौरान पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने यहां विकास कार्य प्रस्तावित किए थे। करीब दो सौ एकड़ जमीन को विकास के लिए चुना गया था। यहां 20 से अधिक शासकीय विभाग और क्वार्टर हैं। इन्हें अन्यत्र विस्थापित करने की योजना के बगैर ही विकास का सारा खाका तैयार कर राशि जारी कर दी। जब काम शुरू करने वर्कआर्डर जारी हुए तो ठेकेदार ने हाथ खींच लिए।
विरोध के बाद कोर्ट ने दी राहत
एमओजी लाइंस के बाधकों को हटाने का नोटिस दिया तो वे विरोध में खड़े हो गए। लगातार विरोध होने से निगम ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बाधकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकी।
इंदौर
एमओजी लाइंस में अब 700 करोड़ के काम होंगे
- 07 Dec 2022