Highlights

भोपाल

एमपी में 3 दिन बाद फिर तेज बारिश

  • 04 Aug 2022

भोपाल-नर्मदापुरम में रातभर पानी गिरा; यूपी, छत्तीसगढ़ और गुजरात से सटे जिलों में मानसून एक्टिव
भोपाल। मध्यप्रदेश के अधिकांश शहरों में फिलहाल बारिश पर ब्रेक लगा है, लेकिन कई शहरों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। भोपाल में रात 9 बजे के बाद तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में भी पानी गिरा। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन बाद मानसून फिर पूरी तरह एक्टिव होगा। एक हफ्ते तक अच्छी बारिश होगी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश से सटे चंबल और बघेलखंड, छत्तीसगढ़ से लगे जबलपुर की तरफ और गुजरात से सटे कुछ इलाकों में बारिश हो रही है।
मानसून ट्रफ पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जा रहा है। अगले तीन दिन अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में आंध्रप्रदेश के पास चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इससे दक्षिण मध्यप्रदेश के जबलपुर, शहडोल में बारिश हो रही है। ट्रफ लाइन के कारण चंबल में पानी गिर रहा है। पाकिस्तान की हवाएं अफगानिस्तान के ऊपर एक्टिव हैं। इससे इंदौर, झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर और नीमच में अभी बारिश हो रही है। इन इलाकों में गुरुवार को भी अच्छी बारिश होगी। यूपी के दक्षिण में एक सिस्टम होने से बुंदेलखंड और बघेलखंड में भी बारिश हो रही है। तीन दिन तक इसी तरह रहेगा मौसम।
आगे क्या... 6 से नया सिस्टम बन रहा
बंगाल की खाड़ी में 6 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। इससे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होगी। इससे भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश में झमाझम होगी। मौसम विभाग ने इस बार अगस्त में सामान्य से करीब 6त्न ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है।
खेत बने टापू
बड़वानी में राजघाट रोड पर सरदार सरोवर बांध का बैक वॉटर फैलने से खेत टापू बन गए। नर्मदा का जलस्तर बढऩे के बाद बड़वानी जिले के कुकरा, भीलखेड़ा, पिपलूद, पिछोला और लोहारा में किसानों के खेतों में आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने किसानों को नाव की सुविधा उपलब्ध कराई है। उधर स्ष्ठरू घनश्याम धनगर ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में नाव चलाने के लिए नाविकों से एग्रीमेंट किया है। नाविकों को प्रतिमाह 23 हजार 900 रुपए दिए जाएंगे। नाव का संचालन सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।